India@75: स्वतंत्रता दिवस पर गरीबी और महंगाई को लेकर मायावती ने कही बड़ी बात, सरकार को दी यह सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2022 11:51 AM2022-08-15T11:51:44+5:302022-08-15T11:57:22+5:30

स्वतंत्रता दिवस के मौके बोलते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार को सलाह दी है। उन्होंने कहा है, “संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की देशभक्ति की महान सोच एवं समझ के मुताबिक भारतीय बनें, जिसमें किसी भी मिलावट, बनावट और दिखावट की गुंजाइश न हो। इससे देश खुद आगे बढ़ता नजर आएगा।”

people not stricken by poverty inflation then celebration would taken moon Mayawati advice govt Independence Day | India@75: स्वतंत्रता दिवस पर गरीबी और महंगाई को लेकर मायावती ने कही बड़ी बात, सरकार को दी यह सलाह

India@75: स्वतंत्रता दिवस पर गरीबी और महंगाई को लेकर मायावती ने कही बड़ी बात, सरकार को दी यह सलाह

Highlightsस्वतंत्रता दिवस के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि अगर देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी नहीं होती तो यह जश्न और भी बड़ा होता। मायावती ने सरकार से सांप्रदायिकता के जहर, द्वेष की राजनीति और भ्रष्टाचार को त्याग करने की सलाह दी है।

Azadi Ka Amrit Mahotsav: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह मौका अपार खुशी का जरूर है, लेकिन अगर देश की जनता महंगाई और गरीबी से त्रस्‍त नहीं होती तो आजादी के जश्न में चार चांद लग जाता। 

स्वतंत्रता दिवस पर क्या बोली मायावती

स्वतंत्रता दिवस पर बोलते हुए बसपा मुख्यालय से जारी बयान में मायावती ने कहा, “भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अपार खुशी का मौका जरूर है, लेकिन अगर देश की 125 करोड़ आबादी महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं से मुक्त होती तो इसके जश्‍न में चार चांद लग जाता।” 

मायावती ने सरकार से की यह अपील 

सरकार से इन मुद्दों पर ध्‍यान देने की अपील करते हुए मायावती ने कहा कि ऐसे मौकों पर खर्चीला प्रचार करने की नहीं, बल्कि जातिवाद व सांप्रदायिकता के जहर, द्वेष की राजनीति और भ्रष्टाचार को त्याग कर सही नीयत व नीति से काम करने का प्रण लेने की जरूरत है। 

 बाबा साहब आंबेडकर की बात करते हुए मायावती ने कही यह बात 

इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, “संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की देशभक्ति की महान सोच एवं समझ के मुताबिक भारतीय बनें, जिसमें किसी भी मिलावट, बनावट और दिखावट की गुंजाइश न हो। इससे देश खुद आगे बढ़ता नजर आएगा।” 

मामले में बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत के करोड़ों नागरिकों के जनहित, जनकल्‍याण, सुख, शांति, समृद्धि व सुरक्षा के प्रति सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी भी बहुत विशेष और विशाल है, जिस पर खरा उतरने के कर्तव्य या उत्तरदायित्व से किसी भी बहाने से भागा नहीं जा सकता। 

 

Web Title: people not stricken by poverty inflation then celebration would taken moon Mayawati advice govt Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे