दृष्टिबाधित कुत्ते के बारे में चेन्नीथला के पोस्ट को लोगों ने बताया ‘मर्मस्पर्शी’

By भाषा | Updated: December 14, 2020 17:13 IST2020-12-14T17:13:52+5:302020-12-14T17:13:52+5:30

People commented to Chennithala's post about the sighted dog | दृष्टिबाधित कुत्ते के बारे में चेन्नीथला के पोस्ट को लोगों ने बताया ‘मर्मस्पर्शी’

दृष्टिबाधित कुत्ते के बारे में चेन्नीथला के पोस्ट को लोगों ने बताया ‘मर्मस्पर्शी’

तिरुवनंतपुरम, 14 दिसंबर कोच्चि में एक कुत्ते से बर्बरता की घटना के दो दिन बाद केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने सोमवार को अपने दृष्टिबाधित पालतू कुत्ते के बारे में सोशल मीडिया पर एक मर्मस्पर्शी कहानी बयां की।

कांग्रेस नेता ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि उन्हें और उनके परिवार के लोगों को जब पता चला कि उनका पालतू कुत्ता ‘स्कूबी’ देख नहीं सकता तो सब उदास हो गए लेकिन हर किसी ने उसकी और ज्यादा देखभाल की। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की।

चेन्नीथला ने कहा कि एक कुत्ते के गले में मोटी रस्सी बांधकर कार से घसीटने की एक घटना के बारे में जानकर उन्हें बहुत दुख हुआ। कुत्ते को कार से बांधकर घसीटने की घटना पर विवाद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

चेन्नीथला ने कहा, ‘‘कार से बांधकर कुत्ते को घसीटने संबंधी खबरें मैंने देखी। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि सड़क पर कुत्ते को किस तरह घसीटा जा रहा था।’’

चेन्नीथला ने कहा कि उनका छोटा पुत्र रमित दो साल पहले स्कूबी को घर लाया था और जल्द ही यह सबसे घुलमिल गया। बाद में एक डॉक्टर से दिखाने पर पता चला कि कुत्ता देख नहीं सकता। पहले तो परिवार को यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कुत्ता नहीं देख सकता लेकिन धीरे-धीरे सब लोग उस पर और भी ज्यादा प्यार लुटाने लगे।

सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों ने कहा कि कुत्ते के बारे में चेन्नीथला का पोस्ट दिल को छू लेने वाला है। निल्सन जोसफ नामक एक व्यक्ति ने लिखा, ‘‘यह मर्मस्पर्शी कहानी है।’’

कांग्रेस विधायक वी टी बलराम ने पोस्ट किया, ‘‘आप बहुत दयालु हैं रमेशजी।’’ कार्यकर्ता जजला मदासेरी ने कहा, ‘‘हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन आपने जो कहानी बयां की है वह दिल को छू लेने वाली है।’’

एर्नाकुल जिले में शुक्रवार को कुत्ते को कार से बांधकर घसीटने का मामला सामने आया था। बगल से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाला। मामले में कार चलाने वाले यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया।

व्यक्ति पर भादंसं की धारा 428 (पशुओं से क्रूरता), 429 (पशुओं से बर्बरता या उनके साथ क्रूरता करने संबंधी) और पशु क्रूरता रोकथाम कानून 1960 की धारा 11 (एक) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People commented to Chennithala's post about the sighted dog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे