केंद्र की अक्षमता के कारण लोग मंहगाई की मार झेल रहे हैं: कांग्रेस नेता माकन

By भाषा | Updated: July 14, 2021 19:20 IST2021-07-14T19:20:55+5:302021-07-14T19:20:55+5:30

People are facing inflation due to Centre's incompetence: Congress leader Maken | केंद्र की अक्षमता के कारण लोग मंहगाई की मार झेल रहे हैं: कांग्रेस नेता माकन

केंद्र की अक्षमता के कारण लोग मंहगाई की मार झेल रहे हैं: कांग्रेस नेता माकन

भोपाल, 14 जुलाई कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की अक्षमता के कारण देश मंहगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याओं से जूझ रहा है।

माकन ने बुधवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘ केंद्र की असंवेदनशील, अक्षम और लापरवाह नरेंद्र मोदी सरकार ने इस आर्थिक मंदी में बढ़ती मंहगाई के बोझ से देशवासियों को दबा दिया है। लोगों के हाथों में नकद धनराशि पहुंचाने की बजाय भाजपा सरकार उन्हें अपनी जरूरत के सामान के लिए ज्यादा मूल्य चुकाने को मजबूर कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की पिछली सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला था, लेकिन वर्तमान सरकार ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी रेखा के नीचे धकेल दिया।

माकन ने कहा, ‘‘अकेले मई महीने में दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं, 97 प्रतिशत लोगों को आज कम वेतन मिल रहा है। नौकरी खोने और कम वेतन मिलने के चलते देशवासियों को प्रॉविडेंट फंड में से लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये निकालने पर मजबूर होना पड़ा।’’

उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक बर्बादी का कारण केवल कोरोना महामारी नहीं है। यह सब कुछ नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण तरीके से लागू की गई जीएसटी एवं मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण हुआ।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि की गई है। एक अप्रैल, 2021 से 12 जुलाई, 2021 के बीच पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें 66 बार बढ़ाई गईं हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने शासनकाल के पिछले सात सालों में डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) से 25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया। इन सात सालों में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 247 प्रतिशत एवं डीजल पर 794 प्रतिशत वृद्धि की गई। पिछले सात सालों में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में प्रतिलीटर वृद्धि क्रमश: 23.42 रुपये और 28.24 रुपये प्रतिलीटर की गई। इन करों के माध्यम से केंद्र सरकार लगभग 4.2 लाख करोड़ रुपये प्रति वर्ष देश के नागरिकों की जेब से निकाल रही है।

उन्होंने कहा कि डीजल, उर्वरक और अन्य कृषि संबंधी उत्पादों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है जिसके परिणामस्वरुप देश में खेती की लागत बढ़ गई है।

माकन ने आरोप लगाया कि यह सब मोदी की बनाई समस्याएं हैं, जो देशवासियों को झेलनी पड़ रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People are facing inflation due to Centre's incompetence: Congress leader Maken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे