लंबित वेतन: संचालन निकाय प्रतिनिधियों ने डीयू के 12 कॉलेजों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाये

By भाषा | Updated: March 13, 2021 22:43 IST2021-03-13T22:43:22+5:302021-03-13T22:43:22+5:30

Pending salary: Governing body representatives accuse DU's 12 colleges of financial irregularities | लंबित वेतन: संचालन निकाय प्रतिनिधियों ने डीयू के 12 कॉलेजों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाये

लंबित वेतन: संचालन निकाय प्रतिनिधियों ने डीयू के 12 कॉलेजों पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाये

नयी दिल्ली, 13 मार्च दिल्ली सरकार से वित्त पोषित दिल्ली दिश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के संचालन निकाय के प्रतिनिधियों ने कर्मियों के बकाया वेतन के भुगतान से जुड़ी रकम के प्रबंधन में अनियमितता का आरोप लगाया और सवाल किया कि क्या प्राचार्य अधिशेष राशि अपनी ‘निजी संपत्ति’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस टिप्पणी से एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित कॉलेजों में धनराशि की कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक जांच समिति बनायी थी।

उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए इन 12 कॉलेजों से प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार से नियमित रूप से धनराशि जारी होने के बाद भी इन कॉलेजों ने अपने शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को कई महीनों से वेतन नहीं दिया है।

भीमराव अंबेडकर कॉलेज के संचालन मंडल की अध्यक्ष रीता बेंजामिन ने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार द्वारा दिसंबर 2020 में तीसरी और 12 मार्च, 2021 को बाकी चौथी किश्त जारी करने के बाद बाद भी कॉलेजों ने अबतक अपने अध्यापकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों का कई महीनों का वेतन नहीं दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pending salary: Governing body representatives accuse DU's 12 colleges of financial irregularities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे