पेगासस स्पाईवेयर: सचिव का फोन टैप किये जाने की परवाह नहीं करता- कुमारस्वामी

By भाषा | Updated: July 20, 2021 23:35 IST2021-07-20T23:35:51+5:302021-07-20T23:35:51+5:30

Pegasus spyware: Doesn't care about secretary's phone being tapped: Kumaraswamy | पेगासस स्पाईवेयर: सचिव का फोन टैप किये जाने की परवाह नहीं करता- कुमारस्वामी

पेगासस स्पाईवेयर: सचिव का फोन टैप किये जाने की परवाह नहीं करता- कुमारस्वामी

बेंगलुरु, 20 जुलाई जद(एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि दो साल पहले जब वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे तब पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर उनके सचिव निगरानी के लिये संभावित निशाने पर थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है।

कुमारस्वामी ने कहा, ''मैं इन सब चीजों की परवाह नहीं करता क्योंकि हालिया दिनों में आयकर विभाग समेत विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने महत्वपूर्ण लोगों के फोन टैप किये हैं...ये चीजें 10-15 साल से नियमित रूप से हो रही हैं।''

उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा केवल नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नहीं हो रहा है। पहले भी ऐसा होता था।

कुमारस्वामी ने कहा, ''मेरे हिसाब से यह नयी बात नहीं है। मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मेरे निजी सचिव का फोन टैप किया गया क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pegasus spyware: Doesn't care about secretary's phone being tapped: Kumaraswamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे