पेगासस मामला भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की गहरी साजिश है : चौहान

By भाषा | Updated: July 20, 2021 23:46 IST2021-07-20T23:46:28+5:302021-07-20T23:46:28+5:30

Pegasus case a deep conspiracy to defame Indian democracy: Chouhan | पेगासस मामला भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की गहरी साजिश है : चौहान

पेगासस मामला भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की गहरी साजिश है : चौहान

भोपाल, 20 जुलाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि पेगासस स्पाईवेयर के जरिए जासूसी कराने का मामला भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की गहरी साजिश है।

एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन ने खुलासा किया है कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इजराइल के जासूसी साफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत के दो केंद्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक मौजूदा न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और अधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हो सकता है कि हैक किए गए हों। यह रिपोर्ट रविवार को सामने आयी।

इस पर चौहान ने यहां मुख्यमंत्री निवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘इजराइली कंपनी एनएसओ के पेगासस स्पाईवेयर के जरिए जासूसी कराने का मामला भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने की गहरी साजिश है।’’

उन्होंने कहा कि एनएसओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसके ज्यादातर ग्राहक पश्चिमी देशों से है तो इस मामले में भारत को क्यों निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न एवं समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है और कुछ विदेशी ताकतें तथा यहां उनके कांग्रेसी मित्र इसे पचा नहीं पा रहे हैं।’’

चौहान ने कहा,‘‘ इसलिए संसद के मानसून सत्र के एक दिन पहले पेगासस स्पाईवेयर के जरिए फोन टैपिंग मामले को सोच समझकर सामने लाया गया, ताकि गरीब, पिछड़े, महिलाओं एवं अन्य मामलों पर चर्चा न हो सके।’’

कांग्रेस की वंशवाद राजनीति पर निशाना साधते हुए चौहान ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के लिए परिवार प्रथम है और आखिरी भी अगर कोई है तो परिवार ही है। मुझे तो यह समझ नहीं आता ऐसी कांग्रेस जिसकी राजनीतिक ताकत ही शून्य हो गई हो उसकी जासूसी करके हम क्या करेंगे?‘‘

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी खुद राजनीतिक रूप से शून्य हैं। आलू से सोना बनाने वाले व्यक्ति का फोन टैपिंग करवा कर हम क्या करेंगे?’’

चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का अपनी ही पार्टी के लोगों की जासूसी कराने का इतिहास रहा है और उन्होंने दावा किया कि संप्रग सरकार के दौरान 9,000 फोन टैप किए गये।

चौहान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कहा, ‘‘उन्हें (शिवराज) यह जानकारी होनी चाहिये कि इस सच्चाई को कांग्रेस नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान सामने लाये हैं। भाजपा की नजर में कांग्रेस की राजनैतिक ताकत कितनी है, वो तो इस जासूसी के खुलासे से ही पता चल रही है।’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूँ कि अभी उनकी (शिवराज) कुर्सी पर भारी संकट है। इसलिये झूठ के साथ खड़े होना उनकी मजबूरी है। आश्चर्य है कि शिवराज आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बचाव कर रहे है। लेकिन शिवराज जी आप सावधान रहियेगा, क्योंकि अगला नंबर आपका ही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pegasus case a deep conspiracy to defame Indian democracy: Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे