पीसी चाको और कार्यकारी अध्यक्षों ने शीला के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के फैसले पर उठाए सवाल

By भाषा | Published: July 13, 2019 11:35 PM2019-07-13T23:35:00+5:302019-07-13T23:35:00+5:30

कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा जिला और ब्लॉक पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने के फैसले पर पार्टी प्रभारी पीसी चाको एवं प्रदेश कांग्रेस समिति के तीनों कार्यकारी अध्यक्षों ने सवाल खड़े किए हैं।

PC Chacko and Executive Chairs raised questions on the decision to appoint Sheela supervisors | पीसी चाको और कार्यकारी अध्यक्षों ने शीला के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के फैसले पर उठाए सवाल

पीसी चाको और कार्यकारी अध्यक्षों ने शीला के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के फैसले पर उठाए सवाल

नयी दिल्ली, 13 जुलाईः कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित द्वारा जिला और ब्लॉक पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने के फैसले पर पार्टी प्रभारी पीसी चाको एवं प्रदेश कांग्रेस समिति के तीनों कार्यकारी अध्यक्षों ने सवाल खड़े किए हैं। चाको और कार्यकारी अध्यक्षों हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव ने इसको लेकर शीला को पत्र लिखा है।

सूत्रों के मुताबिक इन्होंने इन पत्रों की प्रतियां पार्टी आलाकमान को भी भेजी हैं। चाको ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना सूचना दिए शीला दीक्षित ने 14 जिला कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक और 280 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।

तीनों कार्यकारी अध्यक्षों ने कहा, ''राहुल गांधी ने हमें दिल्ली में जिम्मेदारी देते हुए कहा था कि हमें सामूहिक रूप से दिल्ली के लिए काम करना है। यह दुखद है कि इस फैसले में शीला दीक्षित ने हमसे किसी प्रकार की कोई राय नहीं ली। दिल्ली कांग्रेस में यह अंदरूनी खींचतान उस समय देखने को मिली है, जब कांग्रेस में नेतृत्व का संकट गहराया हुआ है।

Web Title: PC Chacko and Executive Chairs raised questions on the decision to appoint Sheela supervisors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे