पायल तडवी सुसाइड मामला: सभी तीन आरोपियों को 10 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2019 04:10 PM2019-05-31T16:10:52+5:302019-05-31T16:10:52+5:30

पायल तडवी (26) ने पिछले बुधवार को बीएलवाई नायर अस्पताल में अपने कमरे में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद इन तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Payal Tadvi suicide case Mumbai court sends all the three accused to judicial custody till 10th June | पायल तडवी सुसाइड मामला: सभी तीन आरोपियों को 10 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया

पायल तडवी (फाइल फोटो)

Highlightsपायल तडवी खुदकुशी मामले में आरोपियों की हिरासत बढ़ाई गईमुंबई की कोर्ट ने तीनों डॉक्टर आरोपियों को 10 जून तक हिरासत में भेजाजातिगत टिप्पणी से परेशान होकर डॉक्टर पायल ने की थी खुदकुशी

मुंबई की एक विशेष अदालत नेनसरकारी अस्पताल में जातिगत टिप्पणियां कर एक कनिष्ठ डॉक्टर को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के आरोप में गिरफ्तार तीन वरिष्ठ महिला डॉक्टरों की पुलिस हिरासत 10 जून तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले सभी को 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया था।

मामले की पिछली सुनवाई में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर एम सदरानी ने पुलिस की दलील को स्वीकार कर लिया कि भक्ति मेहेरे, हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल को हिरासत में लेने की जरूरत इसलिए है ताकि यह पता चल सके कि मृतका ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा था और अगर छोड़ा था तो क्या आरोपियों ने उसे गुमा दिया या नष्ट कर दिया है। 

पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं लेकिन मृतका के साथ उनके व्हाट्सऐप चैट को हासिल करने के लिए और समय की जरूरत है। पुलिस ने दावा किया की पायल तड़वी के शरीर पर चोट के कुछ निशान थे जिनकी आगे जांच जरूरी है। 

पायल तड़वी (26) ने बीएलवाई नायर अस्पताल में अपने कमरे में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद इन तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेहेरे को जहां मंगलवार को गिरफ्तार किया गया वहीं आहूजा एवं खंडेलवाल को बुधवार सुबह पकड़ा गया। 

Web Title: Payal Tadvi suicide case Mumbai court sends all the three accused to judicial custody till 10th June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई