पवार ने राकांपा नेताओं से मुलाकात की, कहा कि सरकार की योजनाएं नहीं रूकनी चाहिए

By भाषा | Updated: March 15, 2021 21:53 IST2021-03-15T21:53:15+5:302021-03-15T21:53:15+5:30

Pawar met NCP leaders, said government plans should not stop | पवार ने राकांपा नेताओं से मुलाकात की, कहा कि सरकार की योजनाएं नहीं रूकनी चाहिए

पवार ने राकांपा नेताओं से मुलाकात की, कहा कि सरकार की योजनाएं नहीं रूकनी चाहिए

मुंबई, 15 मार्च राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए महाराष्ट्र को सतर्क रहना होगा, लेकिन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किए जाने से नहीं रोका जाना चाहिए।

पवार ने यहां पार्टी के अपने मंत्रियों से मुलाकात की। उनकी पार्टी राज्य में शिवसेना नीत एमवीए सरकार में शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य को सतर्क रहना होना लेकिन सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जारी रहनी चाहिए।’’

उन्होंने उपमुख्यमंत्री और अपने भतीजे अजित पवार द्वारा पिछले हफ्ते पेश बजट पर संतोष जाहिर किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख ने कहा कि सरकार को वित्त प्रबंधन में काफी संभलकर चलना पड़ा तभी संतुलन बना रहा।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक के बाद पवार ने राकांपा के राज्य प्रमुख जयंत पाटिल और अजित पवार के साथ विचार-विमर्श किया।

इससे पहले पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pawar met NCP leaders, said government plans should not stop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे