पटनायक ने ओडिशा में ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना शुरू की

By भाषा | Updated: July 29, 2021 22:57 IST2021-07-29T22:57:58+5:302021-07-29T22:57:58+5:30

Patnaik launches 'One Nation, One Ration Card' scheme in Odisha | पटनायक ने ओडिशा में ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना शुरू की

पटनायक ने ओडिशा में ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना शुरू की

भुवनेश्वर, 29 जुलाई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को राज्य में ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना की शुरुआत की।

यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूरे देश में कहीं भी राशन कार्ड संबंधी लाभ सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। इसके तहत ओडिशा में काम कर रहे दूसरे राज्यों के लोग अपने राशन कार्ड से तटीय राज्य में राशन की दुकानों से चीजें प्राप्त कर सकेंगे, जबकि दूसरे राज्यों में काम कर रहे ओडिशा के लोग वहां यह लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि ओडिशा में उचित मूल्य की 10,578 दुकानों पर संबंधित सुविधा उपलब्ध होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik launches 'One Nation, One Ration Card' scheme in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे