लालू प्रसाद के बाद राबड़ी से मिले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, राजनीतिक कयास तेज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2018 10:00 IST2018-03-26T09:25:42+5:302018-03-26T10:00:34+5:30
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और उनसे हालचाल लिया है। इस दौरान वहां पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे।

लालू प्रसाद के बाद राबड़ी से मिले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, राजनीतिक कयास तेज
पटना(26 मार्च): प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को हमेशा आड़े हाथ लेने वाले वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के खिलाफ जाने वाला काम किया है। ऐसे तो वो हमेशा से ही पार्टी के खिलाफ बोलते हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि वह पार्टी के विरोधियों से मिले हैं। खबर के अनुसार बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को लालू यादव के परिवार से मुलाकात की है।
बीती रात शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और उनसे हालचाल लिया है। इस दौरान वहां पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे। इस दौरान शत्रुघ्न खासा खुश भी नजर आए हैं। इतना ही नहीं इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का हाल लेने के लिए वह रांची के अस्पताल भी पहुंचे थे।
इस मुलाकात की जानकारी तेजस्वी यादव ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा की काफी तारीफ की है। ट्वीट के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा के उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की, साथ उन्हें ऊपरी अदालत में न्याय मिलने की उम्मीद जताई। लालू से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि वो पारिवारिक मित्र की हैसियत से लालू और उनके परिवार से मिले, उनके बीच कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थी।
Indomitable, the original Bihari Babu and stalwart of Indian Cinema & Politics Sh. @ShatruganSinha Ji came calling to show solidarity with us! He is appalled by #VendettaPolitics being meted out to fiesty @laluprasadrjd Ji! He always stands for genuine & honest friends . pic.twitter.com/2r4eN2d4TK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 25 March 2018
इस मुलाकात के बाद राजनीति के गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं। कहा जाने लगा है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी नई राजनीतिक जमीन की तलाश कर रहे है, क्योंकि उन्हें लगता है और वो जानते भी हैं कि बीजेपी इस बार उन्हें पटना साहिब की सीट नहीं देने वाली है। वहीं बीजेपी की ओर से इस मुलाकात पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।