पटनाः बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान सलाहकारों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 4-5 लोग गिरफ्तार
By अनिल शर्मा | Updated: July 12, 2023 14:31 IST2023-07-12T14:25:40+5:302023-07-12T14:31:43+5:30
पटना के एसडीएम श्रीकांत खांडेकर ने कहा कि ''...हमें उन्हें तितर-बितर करना पड़ा क्योंकि उन्हें यहां से तितर-बितर करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था।

पटनाः बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान सलाहकारों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 4-5 लोग गिरफ्तार
पटनाः राजधानी में जनसेवक बनाने की मांग को लेकर बुधवार को बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों किसान सलाहकारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
पटना के एसडीएम श्रीकांत खांडेकर ने कहा कि ''...हमें उन्हें तितर-बितर करना पड़ा क्योंकि उन्हें यहां से तितर-बितर करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। सीआरपीसी की धारा 144 लागू है, कोई भी विधानसभा के आसपास किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकता है।"
#WATCH | Bihar | Police in Patna open baton charge to disperse members of a farmer organisation who were marching to the State Assembly over their demands. pic.twitter.com/vxXPwa0rgB
— ANI (@ANI) July 12, 2023
श्रीकांत ने कहा कि उनके प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल निर्धारित है। उन्हें गर्दनीबाग के लिए अनुमति दे दी गई थी। फिर भी, वे बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुए थे...। पटना एसडीएम ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन होने के कारण 4-5 गिरफ्तारियां भी की गई हैं...वे अब तितर-बितर हो गए हैं। स्थिति सामान्य है।