पटना जलजमाव: गिरीराज ने कहा- जनता नहीं हम जिम्मेदार, लोगों से क्षमा याचना करेंगे

By भाषा | Updated: October 3, 2019 07:28 IST2019-10-03T07:28:38+5:302019-10-03T07:28:38+5:30

बेगूसराय में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए गिरीराज ने कहा ''मैं बेगूसराय से जनप्रतिनिध हूं अगर यहां कुछ नहीं होता है़तो कमियों को हम स्वीकारेंगे और जनता से क्षमा याचना करेंगे..।

Patna floods: Giriraj says We are responsible, will apologize to people | पटना जलजमाव: गिरीराज ने कहा- जनता नहीं हम जिम्मेदार, लोगों से क्षमा याचना करेंगे

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि पटना में जलजमाव के लिए जनता नहीं राजग जिम्मेदार हैं, और हम जनता से क्षमा याचना करेंगे।बेगूसराय में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए गिरीराज ने कहा ''मैं बेगूसराय से जनप्रतिनिध हूं अगर यहां कुछ नहीं होता है़तो कमियों को हम स्वीकारेंगे और जनता से क्षमा याचना करेंगे।

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि पटना में जलजमाव के लिए जनता नहीं राजग जिम्मेदार हैं, और हम जनता से क्षमा याचना करेंगे। बेगूसराय में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए गिरीराज ने कहा ''मैं बेगूसराय से जनप्रतिनिध हूं अगर यहां कुछ नहीं होता है़तो कमियों को हम स्वीकारेंगे और जनता से क्षमा याचना करेंगे।

राजग का हिस्सा होने के साथ पटना में भी भाजपा के कई सांसद हैं और वहां की जनता ने हमपर भरोसा किया। जो बाढ़ आया उसके लिए जनता नहीं हम जिम्मेदार हैं। हम (राजग) जनता से क्षमा याचना करेंगे। मेरी पीड़ा पटना महानगर में बसे हुए लोगों को लेकर है, जिनका सारा सामान (जलजमाव में) बर्बाद हो गया। हम पानी निकासी को लेकर सतर्क नहीं हो पाए। अगर हम सचेत हो जाते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।’’

गिरीराज ने मंगलवार को कहा था कि पटना के खराब हालत की एकमात्र वजह कुव्यवस्था है प्राकृतिक आपदा नहीं। इस बीच, पश्चिम चंपारण के सांसद और भाजपा के नवनियुक्त बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि “पटना में जो हुआ है, वह प्रशासनिक विफलता का मामला है। राज्य सरकार को स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए, जवाबदेही तय करनी चाहिए और अनुकरणीय कार्रवाई करनी चाहिए।’’ 

Web Title: Patna floods: Giriraj says We are responsible, will apologize to people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे