पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल के जरिए बताया कहा रखा RDX; जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Updated: April 25, 2025 16:31 IST2025-04-25T16:29:35+5:302025-04-25T16:31:26+5:30

Patna Bomb Threat: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना सिविल कोर्ट के आसपास की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं।

Patna Bomb threat of bombing Patna Civil Court it was told in e-mail that RDX has been kept in the court premises | पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल के जरिए बताया कहा रखा RDX; जांच में जुटी पुलिस

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ई-मेल के जरिए बताया कहा रखा RDX; जांच में जुटी पुलिस

Patna Bomb Threat:  बिहार की राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल मिलने के बाद हडकंप मच गया। जिसके बाद मौके पर बिहार एटीएस और पुलिस की टीमें पहुंची और पूरे सिविल कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। धमकी भरे ई-मेल में बताया गया है कि कोर्ट परिसर में आरडीएक्स रखा गया है। जैसे ही मेल की जानकारी पुलिस को मिली, वे तुरंत हरकत में आ गईं और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई। टाउन डीएसपी-2 दीक्षा और पीरबहोर थाने की पुलिस टीम कोर्ट परिसर में पहुंची। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं,  ई-मेल की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया। जबकि धमकी के बाद कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है। पार्किंग में खड़ी सभी गाड़ियों की भी जांच हो रही है। किसी भी संदिग्ध वस्तु को लेकर पुलिस सतर्क है। वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना सिविल कोर्ट के आसपास की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं। आम लोगों की कोर्ट में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

अंदर मौजूद लोगों को धीरे-धीरे बाहर निकाला गया। कोर्ट की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई और जजों की गाड़ियां एक-एक करके बाहर निकाली गईं। टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि धमकी से संबंधित ई-मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि यह मेल कहां से भेजा गया? उन्होंने कहा कि सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा चुके हैं और जांच के हर पहलू पर काम चल रहा है। मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।

हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। पूरे सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले जनवरी 2024 में पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी कोर्ट कार्यवाही के दौरान ही यह मेल मिला था, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। यह घटना भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। लेकिन इसबार पहलगाम हमले के बाद मिली इस धमकी को पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है।

Web Title: Patna Bomb threat of bombing Patna Civil Court it was told in e-mail that RDX has been kept in the court premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे