बिहार में आर्मी के जवान ने पत्नी और साली को मारी गोली, खुद को भी गोली मारकर की आत्महत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2019 08:06 IST2019-12-02T08:05:33+5:302019-12-02T08:06:27+5:30

विष्णु गुजरात में तैनात था. खुशबू की दस दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस के मुताबिक गुजरात में पदस्थापित भोजपुर के लालगंज तरारी के रहने वाले सेना के जवान विष्णु शर्मा डेंगू से पीडि़त था.

Patna: Armyman commits suicide after shooting wife and sister-in-law inside moving car | बिहार में आर्मी के जवान ने पत्नी और साली को मारी गोली, खुद को भी गोली मारकर की आत्महत्या

विष्णु गुजरात में तैनात था. खुशबू की दस दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस के मुताबिक गुजरात में पदस्थापित भोजपुर के लालगंज तरारी के रहने वाले सेना के जवान विष्णु शर्मा डेंगू से पीडि़त था.

Highlightsपुलिस के मुताबिक सेना के जवान विष्णु शर्मा डेंगू से पीडि़त था.गुजरात में पदस्थापित भोजपुर के लालगंज तरारी का रहने वाले था सेना का जवान.

लोस सेवा बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा के रानीतलाब इलाके में आज सुबह सेना के एक जवान ने आपसी विवाद में पहले पत्नी और साली की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान भोजपुर जिले के लालगंज गांव निवासी सेना के जवान विष्णु शर्मा, उसकी पत्नी दामिनी और साली खुशबू के रूप में हुई है. विष्णु गुजरात में तैनात था. खुशबू की दस दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस के मुताबिक गुजरात में पदस्थापित भोजपुर के लालगंज तरारी के रहने वाले सेना के जवान विष्णु शर्मा डेंगू से पीडि़त था.

बीमारी की जांच कराने वह आज अपनी ससुराल से पत्नी, साली और और अपने दो बच्चों को लेकर कार से पटना एम्स आ रहा था. गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. ड्राइवर मिथिलेश ठाकुर ने बताया पटना आते समय आर्मी जवान का पत्नी और साली से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तीनों आपस में बहस करने लगे. विवाद के बाद पटना के सैदाबाद इलाके पहुंचते ही अचानक चलती हुई कार में विष्णु ने लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी. जवान ने पहली गोली साली को और दूसरी पत्नी को मारी. इसके बाद स्वयं को भी उसी से उड़ा लिया. वारदात के बाद ड्राइवर ने कार रोक दी और शोर करना शुरू कर दिया.

आवाज सुनकर आसपास के लोग कार के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घायलों को तुरंत ले जाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डीएसपी मनोज पांडे ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ चल रही है. मृतक के दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर मौके से पिस्टल भी बिरामद कर ली है.

Web Title: Patna: Armyman commits suicide after shooting wife and sister-in-law inside moving car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे