दिल्ली-गाजियाबाद के संदिग्ध मरीज नोएडा में नहीं करा सकेंगे कोरोना वायरस टेस्ट

By निखिल वर्मा | Updated: June 16, 2020 07:42 IST2020-06-16T07:39:37+5:302020-06-16T07:42:03+5:30

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने कहा है कि नए नियमों के तहत हम दूसरे जिलों के संदिग्ध कोरोना मरीजों के नमूनों की जांच नहीं कर सकते। जो जिस जिले का है वह उसी जिला में जांच कराए।

patients of Delhi-Ghaziabad will not be able to conduct corona virus test in Noida | दिल्ली-गाजियाबाद के संदिग्ध मरीज नोएडा में नहीं करा सकेंगे कोरोना वायरस टेस्ट

गौतमबुद्ध नगर में अब दूसरी जिलों के मरीज कोरोना वायरस टेस्ट नहीं करा सकेंगे (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsगौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 1000 पार हो गई हैअब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में दूसरे जिलों के कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच बंद कर दी गई है। अब नोएडा से सटे दिल्ली और गाजियाबाद के लोग गौतमबुद्ध नगर में जांच नहीं करा सकेंगे। इस बात की पुष्टि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी की है।

हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार, सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में सोमवार को इंदिरापुरम से आए संदिग्ध मरीज का कोरोना वायरस टेस्ट करने से मना कर दिया गया। मरीज को यह कहा गया कि आप गाजियाबाद से हैं। हॉस्पिटल का कहना है कि उन्हें सिर्फ गौतमबुद्धनगर के ही संदिग्ध मरीजों के जांच के निर्देश में मिले हैं। इस आदेश के बाद नोएडा से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वसुंधरा, खोड़ा और दिल्ली के मयूर विहार, न्यू अशोक नगर के लोगों को दिक्कतें होंगी। यहां के ज्यादातर मरीज नोएडा के अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं।

गौतमबुद्ध नगर में केसों की संख्या 1000 हजार पार

गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 76 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।  अब जनपद में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1011 हो गई है। इस जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो चुकी है। 

गौतमबुद्ध नगर में अब तक 510 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 489 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। अब तक 14,376 लोगों की जांच कोविड-19 के लिए की गई है, जिनमें 12,445 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1011 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 792 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

कोविड-19 से संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करके, उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद के कई संवेदनशील जगहों पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर लगाकर निगरानी टीम लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है, तथा कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Web Title: patients of Delhi-Ghaziabad will not be able to conduct corona virus test in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे