लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में गंभीर हालत में लाए जा रहे हैं मरीज, अधिकतर मौतें दूसरी बीमारियों की वजह से: विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: September 27, 2020 18:35 IST

उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में 46 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत दर्ज की गई जो गत 70 दिनों में सबसे अधिक है।

Open in App
ठळक मुद्देइसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,193 हो गई है। इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली में कोविड-19 से 58 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।कोरोना संक्रमण के 3,372 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,822 हो गई है।

नयी दिल्लीविशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में गत कुछ दिनों में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि की वजह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर से गंभीर हालत में मरीजों को लाना और गृह पृथकवास से मरीज को अस्पताल में स्थानांतरित करने के दौरान जाया होने वाला समय है।

दिल्ली के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर जहां पर कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है, ने रविवार को कहा कि अब अधिकतर उन मरीजों की मौत हो रही है जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और वे अन्य गंभीर बीमारियों (सह-रुगण्ता) से ग्रस्त हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में 46 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत दर्ज की गई जो गत 70 दिनों में सबसे अधिक है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,193 हो गई है। इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली में कोविड-19 से 58 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। वहीं, संक्रमण के 3,372 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,822 हो गई है।

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ.बीएल शेरवाल ने कहा कि रोजाना सामने आने वाले संक्रमितों की संख्या में कमी बहुत स्वस्थ परिपाटी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महामारी के शुरू होने के बाद से कोरोना वायरस के व्यवहार के बारे में बहुत अधिक अध्ययन हुआ है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गत कुछ दिनों में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या 30 से अधिक है या कल यह 46 थी।

यह दो प्रमुख कारणों से है- पहला जिन मरीजों की मौत हुई, उनकी उम्र 60,70,80 और 90 साल थी और दूसरा अधिकतर सह रुगण्ता के शिकार थे।’’ राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए समर्पित है और शनिवार को यहां पर चार मरीजों की मौत हुई। शेरवाल से जब पूछा गया कि दिल्ली में संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों में कमी के बावजूद मौतें क्यों बढ़ रही हैं, तब उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में मरीज दिल्ली के आसपास के शहरों और राज्यों से आ रहे हैं और उन्हें बहुत ही गंभीर हालत में लाया जाता है, इसलिए उनके बचने की दर बहुत कम होती है।’’

शेरवाल ने कहा कि उनके अस्पताल में पहले रोजाना एक या दो मरीजों की मौत होती थी लेकिन शनिवार को चार मरीजों की मौत हुई, जो तुलनात्मक रूप से बड़ी संख्या है। यहां स्थित अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसीन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सुरनजीत चटर्जी ने भी शेरवाल के रुख का समर्थन् करते हुए कहा कि दिल्ली के बाहर हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य स्थानों से मरीज बहुत ही गंभीर हालत में यहां इलाज के लिए लाए जा रहे हैं।

उन्होंने साथ ही कहा कि दिल्ली के मरीज भी गंभीर हालत में अस्पताल में लाए जा रहे हैं। डॉ.चटर्जी ने कहा, ‘‘ अगर वे पहले ही गंभीर हालत में हैं और इतनी लंबी यात्रा करके आते हैं तो डॉक्टरों की बेहतरीन कोशिश और मानक इलाज के बावजूद उनमें से कई मरीजों की मौत हो जाती है, खासतौर पर उन मरीजों की जो अन्य गंभीर बीमारियों से गस्त हैं और अचानक उनकी हालत बिगड़ जाती है।’’

चटर्जी का मानना है कि बुजुर्ग मरीजों को गृह पृथकवास से अस्पताल में स्थानांतरित करने के दौरान बर्बाद होने वाला समय भी कई मरीजों की मौत की वजह हो सकता है। दिल्ली एम्स में हृदयवाहिका रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही से जब दैनिक मामलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि संक्रमण का चरम दौर गुजर गया है।

उन्होंने कहा कि मामले कुछ स्थिर या कम हो सकते हैं लेकिन अभी इसमें पर्याप्त कमी नहीं आई है। लोगों को आने वाले महीनों में जिम्मेदारी से व्यवहार करने और आपात स्थति में ही घर से बाहर निकलने की जरूरत है। पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के गिरिधर बाबू ने कहा कि हमेशा मौत की रिपोर्टिंग में समय का अंतर होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर मामलों के बढ़ने के 14 से 17 दिनों के बाद अधिक संख्या में मौतें दर्ज होती हैं। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दो हफ्ते पहले शुरू हुई थी और इसलिए अस्पताल जाने के बाद उत्पन्न जटिलताओं को अब हम देख रहे हैं। अगर संक्रमितों की संख्या में वृद्धि जारी रही तो हमें मौतों को भी देखना पड़ेगा।’’ 

टॅग्स :दिल्लीकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी