रेल सफर करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो कन्फर्म टिकट पर भी डिब्बे में नहीं मिलेगी जगह

By भाषा | Published: May 11, 2020 04:26 PM2020-05-11T16:26:53+5:302020-05-11T16:26:53+5:30

भारतीय रेलवे ने कहा है कि अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन के लिए होगा, फिलहाल आरएसी और वेटिंग टिकट जारी नहीं होगी, ट्रेन में टीटीई को किसी की टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी. अगर आपके पास कन्फर्म टिकट है लेकिन कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर सफर की अनुमति नहीं होगी.

passenger train booking start today all you need to know | रेल सफर करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो कन्फर्म टिकट पर भी डिब्बे में नहीं मिलेगी जगह

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsविशेष ट्रेनों मे सिर्फ वातानुकुलित श्रेणी के डिब्बे होंगे, किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरुप होगा : भारतीय रेल यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग (शरीर के तापमान की जांच) के लिए कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा : भारतीय रेल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को रेलयात्रा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। इसके साथ ही मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है केवल वैसे लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा और जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं होंगे। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आदेश में कहा कि सभी यात्रियों के लिये रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश और यात्रा के दौरान मास्क पहनना और सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। आदेश में कहा गया, ‘‘ केवल उन यात्रियों को स्टेशन के भीतर प्रवेश करने की अनुमति होगी जिनके पास कन्फर्म ई-टिकट होगा। यात्रियों और उनको पहुंचाने-ले जाने वाले वाहनों के चालकों को कन्फर्म ई-टिकट के आधार पर रेलवे स्टेशन पर आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।’’

आदेश में कहा गया है कि रेल मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाए और संक्रमण का कोई लक्षण नहीं होने पर ही रेलगाड़ी में चढ़ने में अनुमति दी जाए। गृह मंत्रालय ने कहा कि सभी यात्रियों को स्टेशन पर और रेलगाड़ी के डिब्बों में सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा। आदेश के मुताबिक गंतव्य तक पहुंचने वाले यात्रियों को संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा तय स्वास्थ्य नियमों का अनुपालन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च को लागू लॉकडाउन के बाद पहली बार दिल्ली से विभिन्न गंतव्यों के लिए मंगलवार को 15 रेलगाड़ियां रवाना होंगी और इसमें यात्रा करने के लिए टिकटों की बुकिंग सोमवार को शुरू होगी। सरकार ने और अधिक रेलगाड़ियों को चलाने की अनुमति देने का संकेत दिया है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि रेल मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय से परामर्श कर और अधिक रेलगाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से चलाने की अनुमति देगा। आदेश में कहा गया, ‘‘रेलगाड़ियों की समय-सारिणी, टिकट बुकिंग करने के नियम, यात्रियों के प्रवेश और आवाजाही और डिब्बो में सेवा संबंधी जानकारी को रेल मंत्रालय बड़े पैमाने पर प्रचारित करेगा।’’ गृह मंत्रालय के मुताबिक रेल मंत्रालय अपने कर्मचारियों और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और दिशा-निर्देश को सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) अभियान के आधार पर प्रसारित करेगा। 

वहीं भारतीय रेलवे ने कहा है कि सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा बेहतर होगा यात्री अपनी चादर, भोजन और पानी साथ लेकर आएं, यात्रा के दौरान रेलवे उन्हें सिर्फ सूखा रेडी-टू-ईट भोजन और गर्म पानी देगा, जिसका उन्हें भुगतान करना होगा।

Web Title: passenger train booking start today all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे