दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर यात्री 17 कारतूस के साथ पकड़ा गया

By भाषा | Updated: September 22, 2021 18:37 IST2021-09-22T18:37:59+5:302021-09-22T18:37:59+5:30

Passenger caught with 17 cartridges at Delhi's Indira Gandhi airport | दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर यात्री 17 कारतूस के साथ पकड़ा गया

दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर यात्री 17 कारतूस के साथ पकड़ा गया

नयी दिल्ली, 22 सितंबर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर एक यात्री को बिना अनुमति के 17 कारतूस रखने के आरोप में पकड़ लिया। यह यात्री पटना जाने वाले विमान में सवार होने वाला था। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे यात्री के हैंडबैग से 7.53 मिमी कैलिबर की गोलियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पटना के लिए इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में सवार होने वाला था।

उन्होंने कहा कि हथियार और गोला-बारूद ले जाने पर प्रतिबंध है और चूंकि यात्री उन्हें ले जाने के लिए सरकारी अनुज्ञा नहीं दे सका इसलिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया, जिसने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

सीआईएसएफ को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passenger caught with 17 cartridges at Delhi's Indira Gandhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे