छत्तीसगढ़ में यात्री बस पलटी, चालक और परिचालक की मौत

By भाषा | Updated: March 15, 2021 15:32 IST2021-03-15T15:32:45+5:302021-03-15T15:32:45+5:30

Passenger bus overturns, driver and operator killed in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में यात्री बस पलटी, चालक और परिचालक की मौत

छत्तीसगढ़ में यात्री बस पलटी, चालक और परिचालक की मौत

धमतरी, 15 मार्च छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में यात्री बस के पलटने से बस चालक और परिचालक की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव के निकट रविवार की रात यात्री बस पलटने से बस चालक शेख इमामुद्दीन (46) और परिचालक आशिफ कुरैशी (33) की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एक निजी यात्री बस रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। अधिकारी ने बताया कि बस जब संबलपुर गांव के करीब थी तब वह अनियंत्रित होकर पलट गयी । उन्होंने बताया कि इस घटना में चालक और परिचालक की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में जानकारी मिली है कि टायर के अचानक फटने के कारण यह दुर्घटना हुयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passenger bus overturns, driver and operator killed in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे