Parliament Session: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, 'आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते'

By धीरज मिश्रा | Published: February 7, 2024 02:58 PM2024-02-07T14:58:35+5:302024-02-07T15:06:41+5:30

Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं। क्योंकि यह आवाज देश की जनता ने मुझे दी है।

Parliament Session PM narender Modi attacks Congress pm said You cannot suppress my voice | Parliament Session: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, 'आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते'

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, आप मेरी आवाज रोक नहीं सकते हैं मोदी ने कहा, देश की जनता ने मेरी आवाज को ताकत दी हैमोदी ने कहा इस बार मैं पूरी तैयारी के साथ आया हूं

Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं। क्योंकि यह आवाज देश की जनता ने मुझे दी है।

इस आवाज में ताकत है और आप सुन लीजिए कि इस बार मैं भी पूरी तैयारी के साथ आया हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल की घटना याद है। हम उस सदन में बैठते थे और देश के पीएम की आवाज को दबाने की कोशिश की जाती थी। आज भी आप न सुनने के तैयारी के साथ आए हैं।

मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था नाजुक स्थिति में थी। दूसरी ओर हमारे 10 वर्षों में भारत शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा है। हमारे 10 साल बड़े और निर्णायक फैसलों के लिए याद रखे जाएंगे। कांग्रेस ने नैरेटिव फैलाया, जिसका परिणाम हुआ कि भारत की संस्कृति और संस्कारों को मानने वाले लोगों को बड़े हीन भाव से देखा जाने लगा।

इस प्रकार हमारे अतीत के साथ अन्याय किया गया।  इसका नेतृत्व कहां होता था, ये दुनिया भलीभांति जानती है। जिस कांग्रेस ने ओबीसी को पूरी तरह से आरक्षण नहीं दिया, कभी सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न देने योग्य नहीं समझा, वह सिर्फ अपने परिवार को ही भारत रत्न देते रहे। वे अब हमें सामाजिक न्याय का उपदेश दे रहे हैं और पाठ पढ़ा रहे हैं। जिनके पास नेता के रूप में कोई गारंटी नहीं है वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं।

जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था, जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है। अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं।

 मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है। जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है। देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन!  हमें खुशी नहीं हो रही बल्कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं।

Web Title: Parliament Session PM narender Modi attacks Congress pm said You cannot suppress my voice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे