लोकसभा में बोलने के लिए आवंटित समय पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी वियतनाम में थे?, अमित शाह ने कहा- कर्नाटक में 4 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों के लिए ‘लॉलीपॉप’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2025 14:55 IST2025-03-29T14:54:20+5:302025-03-29T14:55:18+5:30

parliament budget session: संसद के कामकाज की गांधी द्वारा की गई आलोचना पर गृह मंत्री ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता शायद यह नहीं जानते कि सदन में बोलने के नियम हैं, जिन्हें मनमर्जी से नहीं चलाया जा सकता।

parliament opposition leader Rahul Gandhi in Vietnam during allotted Lok Sabha Amit Shah called 4 percent reservation Congress government in Karnataka lollipop Muslims  | लोकसभा में बोलने के लिए आवंटित समय पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी वियतनाम में थे?, अमित शाह ने कहा- कर्नाटक में 4 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों के लिए ‘लॉलीपॉप’

file photo

Highlightsहम धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का पुरजोर विरोध करते हैं।42 प्रतिशत समय दिया गया। अब यह उन पर निर्भर है कि वे तय करें कि कौन बोलेगा।न कि कांग्रेस पार्टी की तरह, जिसे एक परिवार चलाता है और ‘‘जहां आप जब चाहें बोल सकते हैं।

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद की कार्यप्रणाली की आलोचना करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में बोलने के लिए आवंटित समय पर विपक्ष के नेता वियतनाम में थे। शाह ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित ठेकों में चार प्रतिशत आरक्षण को मुसलमानों के लिए ‘‘लॉलीपॉप’’ बताया। ‘टाइम्स नाउ समिट 2025’ में शाह ने कहा कि धर्म के आधार पर कोई भी आरक्षण संविधान का उल्लंघन है और अदालतें इसे खारिज कर देंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का पुरजोर विरोध करते हैं।’’

संसद के कामकाज की गांधी द्वारा की गई आलोचना पर गृह मंत्री ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता शायद यह नहीं जानते कि सदन में बोलने के नियम हैं, जिन्हें मनमर्जी से नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘बजट पर चर्चा में उन्हें (गांधी को) 42 प्रतिशत समय दिया गया। अब यह उन पर निर्भर है कि वे तय करें कि कौन बोलेगा।’’

शाह ने कहा, ‘‘लेकिन जब संसद में गंभीर चर्चा हो रही थी, तब वह वियतनाम में थे और जब वह वापस लौटे, तो उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार बोलने पर जोर देना शुरू कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि संसद नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार चलती है, न कि कांग्रेस पार्टी की तरह, जिसे एक परिवार चलाता है और ‘‘जहां आप जब चाहें बोल सकते हैं’’।

देश में आपातकाल जैसे हालात होने संबंधी कांग्रेस के आरोप के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि विपक्षी पार्टी सरकार की आलोचना करती रहती है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपातकाल होता तो वे (कांग्रेस नेता) जेल में होते।’’ कांग्रेस की जाति आधारित गणना की मांग पर गृह मंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने अतीत में खुद इस तरह की कवायद का विरोध किया था।

Web Title: parliament opposition leader Rahul Gandhi in Vietnam during allotted Lok Sabha Amit Shah called 4 percent reservation Congress government in Karnataka lollipop Muslims 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे