संसद के इस सत्र में नहीं दिखेंगे मनमोहन सिंह समेत ये दिग्गज नेता, दशकों की सेवा के बाद गुपचुप विदाई!

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 17, 2019 08:25 AM2019-06-17T08:25:10+5:302019-06-17T08:25:10+5:30

बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता इसबार संसद में दिखाई नहीं देंगे। इस सत्र में कोई पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल नहीं होगा।

Parliament new budget session will miss these prominent leader manmohan singh lalkrishna advani | संसद के इस सत्र में नहीं दिखेंगे मनमोहन सिंह समेत ये दिग्गज नेता, दशकों की सेवा के बाद गुपचुप विदाई!

संसद के इस सत्र में नहीं दिखेंगे मनमोहन सिंह समेत ये दिग्गज नेता, दशकों की सेवा के बाद गुपचुप विदाई!

Highlightsप्रधानमंत्री नए उत्साह की बात भले करें लेकिन इसबार संसद सत्र में कई पुराने दिग्गज नेता नहीं दिखाई देंगे। इस बार संसद सत्र में कोई पूर्व प्रधानमंत्री शामिल नहीं होगा।

सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निचले सदन का पहला सत्र नये उत्साह और सोच के साथ शुरू होना चाहिए। प्रधानमंत्री नए चेहरों के नए उत्साह की बात भले करें लेकिन इसबार संसद सत्र में कई अनुभवी दिग्गज नेता नहीं दिखाई देंगे। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं।

दोनों सदनों से बाहर हैं ये दिग्गज

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और सुमित्रा महाजन इसबार सत्र में किसी सदन का हिस्सा नहीं हैं। इन नेताओं ने दशकों से संसद की बैठकों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से मनमोहन सिंह लगातार 28 साल से राज्यसभा सदस्य रहने के बाद गुपुचुप तरीके से विदा हो गए। 

इसके अलावा मल्लिकार्जुन खडगे भी चुनाव हार गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी संसद के किसी सदन का हिस्सा नहीं होंगे। माना जा रहा है कि इनमें से अधिकांश नेताओं को राज्यसभा के जरिए सदन में भेजा जा सकता है लेकिन फिलहाल ये किसी सदन का हिस्सा नहीं हैं।

बजट सत्र का कार्यक्रम

17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें होंगी। पहले दो दिन लोकसभा के सभी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को होगा और अगले दिन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र की बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा।

Web Title: Parliament new budget session will miss these prominent leader manmohan singh lalkrishna advani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे