संसद मॉनसून सत्र: 'भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को मोदी सरकार ने लिखी है चिट्ठी'

By भारती द्विवेदी | Published: August 3, 2018 11:32 AM2018-08-03T11:32:54+5:302018-08-03T17:17:15+5:30

Parliament Monsoon Session Day 12 Live Updates, highlights in Hindi: विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्य सभा में नीरव मोदी के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है।

Parliament Monsoon Session Day 12 Live updates , highlights in hindi | संसद मॉनसून सत्र: 'भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को मोदी सरकार ने लिखी है चिट्ठी'

Parliament Monsoon Session Day 12 Live Updates, highlights in Hindi

नई दिल्ली, 3 अगस्त: संसद को दोनों सदनों में मॉनसून सत्र चल रहा है। सत्र के 12वें दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में असम नागरिकता विवाद पर सरकार का पक्ष रख रहे हैं। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप  (NRC) पर बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा है कि एनआरसी में भेदभाव का आरोप लगाना उचित नहीं है। गौरतलब है कि पिछले चार दिन से विपक्ष इस मुद्दे को लेकर दोनों ही सदनों में खूब हंगामा कर रहा है। चार दिनों से लगातार सदनों की कार्यवाही बाधित हो रही है।

विदेश मामलों के राज्यमंत्री वीके सिंह ने शुक्रवार को सदन में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में हुए करीब 13 हजार करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने बताया कि यह चिट्ठी लंदन में भारत के एचसीआई के विशेष डिप्लोमेट के जरिए ब्रिटेन की सरकार तक पहुंचा दिया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि विदेश मंत्रालय ने 16 फरवरी, 2018 को पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 10 (3) (सी) के प्रावधान के अंतर्गत नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. इंटरपोल को भेजने के लिए भी यह जानकारी के सीबीआई को दी जा चुकी है।


NRC पर राज्यसभा में क्या बोले राजनाथ सिंह?

- एनआरसी की प्रक्रिया में कोई भेदभाव नहीं हुआ है। ये  प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है।

- ये काम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ है। सबको फिर से अपील का हक है।

- ये जानकारी लेना जरूरी है कि देश में कितने विदेशी हैं और कितने देशी।

- असम नागरिकता मुद्दे पर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

- 30 जुलाई को जो दूसरा ड्राफ्ट आया है , वो फाइनल नहीं है।

सरकार का पक्ष रखते हुए राजनाथ सिंह ने कहा है- 'मैं ये बात फिर से कह रहा हूं कि किसी भी स्थिति में किसी के खिलाफ कोई जबरदस्ती कार्रवाई नहीं की जाएगी। भय का माहौल बनाने के प्रयास निंदाजनक हैं।'


उन्होंने आगे कहा- 'एनआरसी की पूरी प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में शुरू की गई थी। मैं दोहराना चाहता हूं कि यह एक मसौदा अंतिम नहीं है। हर किसी को अपील करने का मौका मिलेगा। यह एक पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया है।' 


एनआरसी की बाते करते हुए गृहमंत्री ने कहा- 'साल 1985 में असम समझौते के माध्यम से एनआरसी की प्रक्रिया शुरू हुई थी। उस समय राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे। फिर इस प्रक्रिया को साल  2005 में डॉ. मनमोहन सिंह जी द्वारा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।'



 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Parliament Monsoon Session Day 12 Live Updates, highlights in Hindi: On 12th day of the session, Home Minister Rajnath Singh is speaking from the government's side on the Assam Citizenship dispute in the Rajya Sabha.


Web Title: Parliament Monsoon Session Day 12 Live updates , highlights in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे