प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन में नयी रोशनी व्यवस्था का उद्घाटन किया जिसमें 800 से ज्यादा एलईडी लगे हुए हैं। नयी रोशनी व्यवस्था संसद भवन के बाहरी हिस्से में लगायी गयी है और इससे इमारत की भव्यता प्रदर्शित होती है। लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार नयी व्यवस्था के तहत 875 एलईडी लाइट लगायी गयी हैं। इनकी खूबी है कि कुछ पलों में ही रोशनी का रंग बदल जाता है। इनमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है। ये लाइटें अन्य किसी भी लाइट की तुलना में लगभग उसका पांचवा हिस्सा ही बिजली की खपत करती हैं।अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सांसदों को भी आमंत्रित किया गया था। नयी प्रकाश व्यवस्था में संसद भवन और सुंदर दिखता है। नार्थ और साउथ ब्लॉक में भी ऐसी ही रोशनी 2017 में लगायी गयी थी।
नयी खूबसूरत रोशनी से जगमगाई संसद, उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित रहे पार्लियामेंट के सदस्य
By भाषा | Updated: August 13, 2019 23:52 IST
लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार नयी व्यवस्था के तहत 875 एलईडी लाइट लगायी गयी हैं।
Open in Appनयी खूबसूरत रोशनी से जगमगाई संसद, उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित रहे पार्लियामेंट के सदस्य
ठळक मुद्देनयी प्रकाश व्यवस्था में संसद भवन और सुंदर दिखता है।नार्थ और साउथ ब्लॉक में भी ऐसी ही रोशनी 2017 में लगायी गयी थी।