बजट 2018 : अपने अभिभाषण में राष्‍ट्रपति ने गिनाईं सरकार की प्राथमिकताएं, पढ़ें पूरा अपडेट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 29, 2018 12:21 IST2018-01-29T08:11:27+5:302018-01-29T12:21:30+5:30

बजट 2018: आज (29 जनवरी) से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। देश के  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस सत्र के अभिभाषण को शुरू किया है।

parliament budget session today starts and president to address joint session | बजट 2018 : अपने अभिभाषण में राष्‍ट्रपति ने गिनाईं सरकार की प्राथमिकताएं, पढ़ें पूरा अपडेट

बजट 2018 : अपने अभिभाषण में राष्‍ट्रपति ने गिनाईं सरकार की प्राथमिकताएं, पढ़ें पूरा अपडेट

बजट 2018: आज (29 जनवरी) से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। सरकार ने रविवार को साफ किया कि वह सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में विवादास्पद तीन तलाक बिल को पास कराने पर जोर देगी। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस सत्र के अभिभाषण को शुरू किया है।राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू, पीएम मोदी , अरुण जेटली समेत सभी विपक्ष के नेता भी मौजूद रहे।

बजट 2018 लाइव अपडेट-

- एक साथ चुनाव कराने के विषय पर संवाद बढ़ना चाहिए तथा सभी राजनैतिक दलों के बीच सहमति बनाई जानी चाहिए।
- 251 पासपोर्ट सेवा केंद्रों को मंजूरी दी जा चुकी है। विकास को ठोस आधार देने के लिए आर्थिक संस्थानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।सरकारी खरीद की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए गर्वनमेंट ई मार्केट प्लेस की स्थापना की गई है।
-मेरी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के वजन को पूरा करते हुए 20 लाख से ज्यादा रिटायर्ड सैनिकों को 10 हजार करोड़ की बकाया राशि का भुगतान किया है।
- अफगानिस्तान को गेंहू की पहली खेप भेजी गई है। विदेशों में बसे प्रवासी भारतीयों के साथ देश के संबंध मजबूत हो रहे हैं। प्रवासी भारतीय सांसदों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
- केंद्र सरकार व्यापार के लिए राज्यों के साथ काम रही है। जिस कारण से 142 की जगह 100वीं रैंक पर वर्ल्ड बैंक में भारत पहुंच गया है।मुद्रास्फीति में पिछले 3 साल में कमी भी आई है।
- 3.5 साल में महंगाई में कमी आई है, 1428 अनावश्क कानून समाप्त किए गए हैं।कीमतों की कमी में जनता तक लाभ पहुंचाया है। आर्थिक संसाधनों को मजबूत करने की पहल की गई है।
- राष्ट्रपति ने बताया है कि ICJ के चुनाव में भारत को सफलता प्राप्त हुई है,  विदेश में फंसे 90,000 लोगों को वापस लाया लगा है।
- पहली बार ऐसा अवसर आया है जब देश में बिजली क्षमता के विस्तार में लक्ष्य से अधिक बढ़ोतरी हुई है, अब भारत बिजली का नेट एक्सपोर्टर बन गया है।
- हिंसा छोड़ने वालों से बातचीत जारी है, हमने कश्मीम में आतंकी घटनाओं से निपचने की कोशिश की है, आतंकियों को बराबबर जवाब सेना दे रही है। वहीं, पुलिस आधुनिकीकरण पर हमारी सरकार जोर दे रही है।
-  उत्तर पूर्व में संपर्क लाइन जोड़ने पर बल दिया है, नक्सली घटनाओं में देशभर में कमी आई है। साथ ही सुरक्षा की स्थिति मेरी सरकार में राज्यों में बढ़ी है।
- वन नेशन वन ग्रिड के जरिए बिजली दी है। भारत बिजली का नेट एक्सपोर्ट बना है, पूरे देश में 50 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब का प्रयोग किया गया है।
- उड़ान सेवा की शुरुआत की है, देश में 113 मोबाइल कंपनियां काम कर रही हैं।
- आधुनिक परिवहन व्यवस्थाएं इस तरह विकसित की जा रही हैं कि सभी सुविधाएें आपस में जुड़ी हों। रेलवे के विकास के लिए काम किया जा रहा है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का काम शुरू हो गया है।
- प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत साक्षरता का अभियान चलाया जा रहा है। आधार द्वारा गरीब लाभार्थियों को सीधे सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। वर्तमान सरकार की 400 से ज्यादा योजना में डिजिटल भुगतान किया जा रहा है।
-  राष्ट्रपति ने कहा की डिजिटल लेने देने के मामले में भीम एप लाभ दे रहा है, हाल ही में उमंगएप को लांच किया गया है।
- इसरो ने 140 सैटेलाइट लांच किए हैं, भारत का महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम दुनिया में सहयोग की भावना बढ़ा रहा है। पहली बार एक साथ 104 उपग्रह प्रक्षेपित किए गए।
- इस वर्ष 12 जनवरी को इसरो ने पीएसएलवी सी 40 को लॉन्च करके 100वें उपग्रह का सफल प्रक्षेपण कियाः 
- गर्व की बात है यूनेस्को ने कुंभ मेले को मानवता की धरोहर में शामिल किया है, श्रम कानूनों को सरकार ने आसान किया है।
- देशभर में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई हैं, खेलकूद को लेकर भी सरकार काम कर रही है। जबकि फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हमने किया है। फुटबाल जैसे खेल के प्रति रुझान बढा है।
- उन्होंने कहा सरकार ने इंटेसिफाइड मिशन इंद्रधनुष शुरू किया है। मेरी सरकार देश में स्कूली और उच्च शिक्षा को मजबूत कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
- स्टंट में 80 फीसदी की कमी आई है, हदय रोगियों के लिए स्टंट को कम किया है।
- तुष्टीकरण नहीं सशक्तिकरण के साथ अल्पसंख्यकों के लिए सरकार काम कर रही है। मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन समाज के लोगों के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। 
-  राष्ट्रपति ने कहा,हमारे देश में ढाई करोड़ से ज्यादा दिव्यांग हैं। सरकार उनके लिए निरंतर काम कर रही है। दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 लागू किया गया है।
- वन उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है। मेरी सरकार ने बांस को पेड़ की श्रेणा से हटा दिया है। इससे अब बांस को काटने और परिवहन को स्वतंत्रता मिल गई है।
- नेशनल फूड सिक्यॉरिटी ऐक्ट के तहत खाद्यान्न देने की व्यवस्था को पारदर्शी और सुलभ बनाया जा रहा है। सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया है।
- किसानों को नई योजनाओं से लाभ हुआ है, नेशनल फूल सिक्यूरटी के जरिए सभी को भोजन का लाभ भी प्राप्त हुआ है।
-  प्रधानमंत्री सड़क योजना तेजी से बढ़ी है, 2019 तक हर गांव में सड़क पहुंचाने की योजना है।जबकि 82 % गांव सड़क से जुड़े हैं।
- राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि अटल योजना ने 80लाख बुजुर्गों को लाभ  पहुंचाया है, जबकि सौभाग्य योजना ने 4 करोड़ गरीबों को बिजली दी है।
- दशकों से लंबित 99 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की जा रही हैं। पिछले वर्ष की तुलना में दाल के उत्पादन में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
-बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए, विशेषकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए, बिना बैंक गारंटी कर्ज देने पर जोर देने के लिए सरकार की पीठ थपथपाई
- उन्होंने कहा कि किसानों के लिए काम करना सरकार की प्राथमिकता। किसानों की कड़ी मेहनत और सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि अनाज और फलों, सब्जियों का रेकॉर्ड उत्पादन हुआ है।
- मैं आशा करता हूं कि तीन तलाक के विधेयक को जल्द ही कानून का रूप दिया जाएगा
- 21 करोड़ बैंक खाते जमधन योजना खाते खोले जा रहे हैं। बिना बैंक गारंटी कर्ज देने का प्रावधान शुरू किया है।
- बेटियों से भेदभाव खत्म करने के लिए सरकार ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ को शुरु किया, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरकार ने संसद में तीन तलाक बिल पेश किया, जल्द ही इसे कानून भी बनाया जाएगा।
- हम सभी भारतीयों ने गणतंत्र दिवस के साथ कई उत्सव मनाए। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के समारोह में 10 देशों के प्रतिनिधियों ने आकर वसुधैव कुटुंबकम की दृष्टि में नया आयाम जोड़ा है।
-  अभिभाषण शुरू करते हुए राष्ट्रपति ने देश के सभी त्यौहारों का जिक्र किया। 

यह भी पढ़ें- बजट 2018 से पहले प्याज हुई सस्ती, 80 रुपये प्रति किलो वाले टमाटर की दरों में भी भारी गिरावट

Web Title: parliament budget session today starts and president to address joint session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे