नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा चुने जाने के बाद जारी पहले संसद सत्र में आज सभी की नजरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर होंगी। निर्मला सीतारमण आज बजट पर जारी चर्चा पर जवाब देंगी। निर्मला सीतारमण ने बतौर पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री पिछले हफ्ते साल 2019-20 का बजट पेश किया था। इस पर सोमवार से चर्चा हो रही है और दो दिन की चर्चा के बाद आज वित्त मंत्री इसपर जवाब देंगी।
निर्मला सीतारमण अपने जवाब में 5 जुलाई को पेश किए गए आम बजट से जुड़े मसलों और विपक्ष की ओर से उठाये गये सवालों पर सरकार की नीति को सदन में और स्पष्ट करने की कोशिश करेंगी। दूसरी ओर कर्नाटक में जारी सियासी ड्रामे का असर संसद में आज भी दिख सकता है। कर्नाटक में राजनीतिक संकट पर हंगामे के बाद मंगलवार को राज्य सभा को दोपहर बाद ही दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा था।
10 Jul, 19 02:14 PM
कर्नाटक मुद्दे पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। उसके हंगामे के चलते राज्यसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
10 Jul, 19 12:59 PM
3 बजे कर्नाटक विधानसभा स्पीकर से बीएस येदियुरप्पा करेंगे मुलाकात
बीएस येदियुरप्पा ने यह भी कहा है कि हम आज दोपहर 3 बजे कर्नाटक विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करेंगे। स्पीकर ने अभी भी डीके शिवकुमार द्वारा इस्तीफे (बागी विधायकों के) को फाड़ने की निंदा नहीं की है। किसी के इस्तीफे का फाड़ देना एक 'अपराध' है जो अक्षम्य है।
10 Jul, 19 12:56 PM
3 बजे कर्नाटक विधानसभा स्पीकर से बीएस येदियुरप्पा करेंगे मुलाकात
बीएस येदियुरप्पा ने यह भी कहा है कि हम आज दोपहर 3 बजे कर्नाटक विधानसभा स्पीकर से मुलाकात करेंगे। स्पीकर ने अभी भी डीके शिवकुमार द्वारा इस्तीफे (बागी विधायकों के) को फाड़ने की निंदा नहीं की है। किसी के इस्तीफे का फाड़ देना एक 'अपराध' है जो अक्षम्य है।
10 Jul, 19 12:50 PM
कर्नाटक मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा
कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बुधवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल पूरा नहीं हो पाया वहीं प्रश्न काल के शुरु होने पर कांग्रेस सददस्यों ने कर्नाटक का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया। एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने प्रश्नकाल शुरू करने को कहा। इस पर कांग्रेस के सदन में उपनेता आनंद शर्मा ने सभापति से अपनी बात रखने की अनुमति मांगी।
सभापति नायडू ने कहा कि प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण है, सदन के संचालन पर काफी पैसा खर्च होता है। पूरा देश सदन की बैठक के संचालन में उत्पन्न किये जा रहे व्यवधान को देख रहा है। इस बीच कांग्रेस के कई सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा नहीं थमने पर नायडू ने सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी।
10 Jul, 19 11:46 AM
कर्नाटक मुद्दे पर राज्यसभा में भारी हंगामा
कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बुधवार को 11 बज कर करीब 25 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित ।
10 Jul, 19 11:07 AM
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू...
10 Jul, 19 10:17 AM
कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने 'गुजरात में ऊंची जाति के कुछ लोगों द्वारा एक दलित युवक की हत्या' मामले में चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
10 Jul, 19 10:17 AM
टीएमसी सांसद डॉक्टर शांतनु सेन ने भी राज्य सभा में शून्य काल में 'मेडिकल संस्थानों में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा' के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है।
10 Jul, 19 10:15 AM
शिवसेना सांसद संजय राउत ने वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रोडक्शन में हो रही देरी के मुद्दे पर राज्य सभा के शून्य काल में चर्चा के लिए नोटिस दिया है।
10 Jul, 19 10:10 AM
लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी। इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने अपने सांसदों को लोकसभा में हाजिर रहने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया।