लाइव न्यूज़ :

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का आरोप- अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ वसूली का दिया था टारगेट

By विनीत कुमार | Updated: March 20, 2021 20:07 IST

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगया है कि सचिन वाझे कई बार अनिल देशमुख के घर भी गए हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर कहा कि अनिल देशमुख की ओर से सचिन वाझे को 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने का निर्देश दिया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देपरमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर लगाए गंभीर आरोप परमबीर सिंह के अनुसार सचिन वाझे को 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने के निर्देश मिले थेअनिल देशमुख ने परमबीर सिंह के आरोपों को झूठ बताया है

एंटीलिया मामले के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जा चुके परमबीर सिंह ने अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने का टारगेट दिया था।

उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाझे को अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों में कई बार अपने आवास पर बुलाया और रुपये इकट्ठा करने संबंधित निर्देश दिए थे।

वहीं, पूरे मामले पर अनिल देशमुख का भी बयान आया है। उन्होंने परमबीर सिंह के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि खुद को बचाने के लिए पूर्व पुलिस कमिश्नर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। 

परमबीर सिंह की ओर आरोप लगाए जाने के ठीक बाद अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, 'सचिन वाझे का एंटीलिया केस और मनसुख हीरेन केस से सीधे कनेक्शन है। परमबीर सिंह जी डरे हुए हैं कि आंच उन तक भी पहुंचेगी। उन्होंने खुद को बचाने के लिए ये गलत आरोप लगाए हैं।'

बता दें कि बुधवार को परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया था। उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। परमबीर सिंह का राज्य के होमगार्ड विभाग में तबादला कर दिया गया है। 

परमबीर सिंह की चिट्ठी में लोकमत का जिक्र

उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में परमबीर सिंह ने 'लोकमत' का भी जिक्र किया है और अनिल देशमुख के उस बयान की भी चर्चा की है जिसमें गृह मंत्री ने कहा था कि पुलिस से कुछ गंभीर गलतियां हुई हैं और वे माफी लायक नहीं हैं।

दरअसल, 'लोकमत महाराष्ट्रीय ऑफ द ईयर' समारोह में अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय और आयुक्त के सहकर्मियों से गंभीर गलतियां हुई हैं जो माफ करने योग्य नहीं है। इसीलिए पुलिस आयुक्त पद से परमबीर सिंह का तबादला किया गया।

परमबीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में एक जगह लिखा है कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे से कहा था कि मुंबई में 1750 बार, रेस्टोरेंट और दूसरी चीजें हैं। इससे अगर हर महीने 2 से 3 लाख रुपये कलेक्ट किए जाएं तो हर महीने 40 से 50 करोड़ मिल जाएंगे। बाकी अन्य माध्यमों से भी रुपये कलेक्ट किए जा सकते हैं।

टॅग्स :सचिन वाझेमुंबईउद्धव ठाकरेमुंबई पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत