पराग अग्रवाल ‘विशिष्ट प्रकार के टॉपर’ थे : शिक्षकों ने कहा

By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:31 IST2021-11-30T21:31:27+5:302021-11-30T21:31:27+5:30

Parag Agarwal was a 'special type of topper': Teachers say | पराग अग्रवाल ‘विशिष्ट प्रकार के टॉपर’ थे : शिक्षकों ने कहा

पराग अग्रवाल ‘विशिष्ट प्रकार के टॉपर’ थे : शिक्षकों ने कहा

मुंबई, 30 नवंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बंबई ने अपने पूर्व विद्यार्थी पराग अग्रवाल को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर पदोन्नत किए जाने पर मंगलवार को बधाई दी। उनके शिक्षकों ने कहा कि वह एक ‘विशिष्ट प्रकार के टॉपर छात्र ’ थे और उन्हें उनके ‘‘फोकस’’ तथा ‘‘इनोवेशन’’ ने सबसे अलग बना दिया।

संस्थान के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनयिरंग विभाग के प्रोफेसर सुप्रतिम बिस्वास ने कहा, ‘‘वह एक विशिष्ट प्रकार के टॉपर छात्र थे। वह बहुत ही सुव्यवस्थित और बहुत अच्छे व्यवहार वाले शख्शियत हैं । आईआईटी-बंबई में शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनमें सभी गुण थे।’’

बिस्वास ने कहा, ‘‘हमें देश भर से टॉपर मिलते हैं। लेकिन उन सभी में शीर्ष पर रहने के लिए एक विशेष क्षमता की आवश्यकता होती है।’’

उन्होंने कहा कि आईआईटी के रजत पदक विजेता अग्रवाल को 2019 में ‘यंग एलुमनी अचीवर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था।

आईआईटी-बंबई के निदेशक शुभाशीष चौधरी ने कहा कि किसी विश्वविद्यालय के महत्व को प्राय: उसके पूर्व छात्रों की सामूहिक उपलब्धियों और उनके द्वारा अपने संस्थान के लिए लाए गए गौरव से आंका जाता है।

उन्होंने कहा, "पराग अग्रवाल एक ऐसे पूर्व छात्र हैं, जिन पर आईआईटी-बंबई को गर्व है। आईआईटी ने पराग को जो शिक्षा और माहौल प्रदान किया, उसने उनमें सर्वश्रेष्ठ लाने में मदद की। कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ पराग शीर्ष पर पहुंच गए हैं।"

पराग ने 1999-2001 में परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज, मुंबई से कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई की थी।

इस कॉलेज के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने कहा कि अग्रवाल की हमेशा से ही आआईटी में जाने की इच्छा थी। उन्होंने कहा कि अग्रवाल ने कई नवोन्मेष किए।

कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वह (अग्रवाल) बहुत ही केंद्रित व्यक्ति थे और उनके उत्तर बिना किसी भटकाव के बिंदुवार रूप से एकदम सटीक होते थे।’’

संस्थान ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पूर्व छात्र डॉ. पराग को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किए जाने पर बधाई। डॉ. अग्रवाल ने 2005 में आईआईटी बंबई से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने 2011 में ट्विटर के लिए काम शुरू किया था और 2017 में वह सीटीओ नियुक्त किए गए थे।’’

मुंबई में जन्मे पराग की मां एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। उनके पिता परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत थे और वहां वरिष्ठ पदों पर थे।

पराग (37) ने मुंबई के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है। साल 2011 में, वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई करते हुए ट्विटर से जुड़ गए थे।

ट्विटर के निवर्तमान सीईओ डोरसी ने सोमवार को घोषणा की कि अग्रवाल कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। डोरसी ने कंपनी में 16 साल बाद सीईओ का पद छोड़ दिया, जिसके वह सह-संस्थापक भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parag Agarwal was a 'special type of topper': Teachers say

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे