लाइव न्यूज़ :

पूर्व सांसद पप्पू यादव का दावा- सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, वे आत्महत्या नहीं कर सकते, CBI जांच हो

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 15, 2020 10:11 IST

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव रविवार (14 जून) को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक इस खबर से स्तब्ध हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया जा सकता है। उनके पिता पटना से मुंबई जाएंगे।युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को खोने वाले उनके प्रशंसकों की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल है -आखिर क्यों?

पटना:  पूर्व सांसद और जन अधिक्कार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या पर सवाल उठाया है। पप्पू यादव ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। पप्पू यादव ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच की मांग करते हुए कहा सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है। उन्होंने कहा, वे (सुशांत सिंह राजपूत) आत्महत्या नहीं कर सकते। इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। पप्पू यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ये दावा किया। 

पप्पू यादव ने कहा,'' मुझे कहीं न कहीं कोई गहरी साजिश लगती है सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता। बिहार के लिए इससे बड़ी ​क्षति कुछ नहीं हो सकती। इसकी पूरी सीबीआई जांच होनी चाहिए।''

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पटना में सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवालों ने भी दावा किया है कि यह आत्महत्या नहीं है। दिवंगत सुशांत सिंह  के मामा का कहना है, 'हमें नहीं लगता कि वह सुसाइड कर सकता है। पुलिस को इस मामले की तह तक जाना चाहिए। सुशांत की मौत के पीछे कोई साजिश लग रही है। उसका मर्डर भी हो सकता है।'

पूर्व सांसद और जन अधिक्कार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने रविवार को इसको लेकर ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ''बिहार के गौरव सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते। उनकी मौत की सीबीआई जांच हो। उनके पिताजी से पटना स्थित आवास पर मिला, वह सीबीआई जांच चाहते हैं, वह कहते हैं कि मौत के दो घंटे पहले उनकी बात हुई थी। खुदकुशी जैसी कोई बात ही नहीं थी! उनके परिजनों से मिलकर भावविह्वल हो गया।''

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''बिहार के बेटे कोसी के सपूत चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की आत्महत्या की खबर सुन मर्माहत हूं। असीम संभावनाओं का असमय अंत अत्यंत दुःखद! मेरी संवेदनाएं उनके अपनों के साथ है। श्रद्धांजलि!''

रविवार (14 जून) को पूर्व सांसद लवली आनंद और पप्पू यादव अभिनेता के राज्य में स्थित घर गए थे। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के प्रति संवदेना व्यक्त की। उन्होंने इस मामले में संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि ''फिल्म उद्योग में बिहारियों के खिलाफ वैर की भावना'' के कारण अभिनेता को 34 साल की कम उम्र में मौत को गले लगाना पड़ा। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शोक संदेश लिखते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सुशांत अब नहीं हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत बिहार के रहने वाले थे। उनके पिटा बिहार के पटना में रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की जांच जारी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

सुशांत सिंह राजपूत का शव रविवार को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिला

34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव पुलिस को रविवार (14 जून) को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला। पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा ने ''पीटीआई-भाषा'' से बात करते हुए कहा, ''उनका (सुशांत सिंह राजपूत) शव रविवार बांद्रा स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। हम जांच कर रहे हैं।'' मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मुंबई के बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत का अपार्टमेंट, जिसमें उनका शव मिला।

 सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने नौ जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिछले सप्ताह राजपूत ने सालियान की मौत पर शोक जताया था और इसे ''दिल दहला देने वाली खबर'' बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''यह बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।''

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आखिरी पोस्ट में मां के बारे में लिखा था

 पटना के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर साझा अपनी आखिरी पोस्ट को अपनी मां को समर्पित किया जिनकी 2002 में मौत हो गई थी। अपनी मां की तस्वीर के साथ तीन जून को इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट में राजपूत ने लिखा था, ''आंसुओं से वाष्पित धुंधला अतीत। खत्म न होने वाले सपने मुस्कुराहट का एक हिस्सा उकेर रहे हैं। और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच सामंजस्य बनाता हुआ।''

सुशांत सिंह राजपूत का फिल्मी सफर

टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ की बदौलत राजपूत को काफी लोकप्रियता मिली थी। यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं। टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में ‘काय पो छे !’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था। बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित ‘छिछोरे’ थी।

टॅग्स :पप्पू यादवसुशांत सिंह राजपूत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Election 2025 Phase 2 Voting: 122 सीट, 1302 प्रत्याशी और 14 को मतगणना, मतदान जारी, पप्पू यादव, तारकिशोर प्रसाद और शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट, वीडियो

भारतBihar Elections 2025: बिहार के नतीजों का पूरे देश पर होगा असर!, पीएम मोदी करेंगे 12 रैली

भारतBihar Election 2025: महागठबंधन में राहुल गांधी के चेहरे पर लड़ा जा रहा चुनाव! CM फेस पर पप्पू यादव का बड़ा दावा

भारतBihar Election 2025 Date: 243 सीट और बहुमत के लिए चाहिए 122 विधायक, जानें समीकरण

भारतराहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मंच पर नहीं दिया जगह?, पूर्णिया में पीएम मोदी से गुफ्तगू, क्या एनडीए से हाथ मिलाएंगे सांसद पप्पू यादव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत