जलपाईगुड़ी में तस्कर से पेंगोलिन बरामद, एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 10, 2021 14:20 IST2021-11-10T14:20:18+5:302021-11-10T14:20:18+5:30

जलपाईगुड़ी में तस्कर से पेंगोलिन बरामद, एक गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 10 नवंबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक शख्स के पास से पेंगोलिन बरामद की गई है जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वन अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मैनागुड़ी के झाजंगी इलाके से मंगलवार को गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों ने खरीदार बनकर तस्करों से संपर्क किया और जब दो तस्कर वयस्क नर पेंगोलिन को बेचने के लिए पहुंचे तो उनमें से एक पकड़ लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरोह दोआर क्षेत्र से पेंगोलिन की मुंबई तस्करी करने में शामिल है। पेंगोलिन की तस्करी में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।