तय कार्यक्रम के अनुसार होगा पंढरपुर उपचुनाव: अजित पवार

By भाषा | Updated: April 4, 2021 22:00 IST2021-04-04T22:00:36+5:302021-04-04T22:00:36+5:30

Pandharpur by-election will be as per schedule: Ajit Pawar | तय कार्यक्रम के अनुसार होगा पंढरपुर उपचुनाव: अजित पवार

तय कार्यक्रम के अनुसार होगा पंढरपुर उपचुनाव: अजित पवार

पुणे, चार अप्रैल महाराष्ट्र सरकार द्वारा रविवार को कोविड-19 मामलों में उछाल को रोकने के लिए सप्ताहांत में लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों की घोषणा किए जाने के बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पंढरपुर-मंगलवेढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव इसी महीने निर्धारित समय पर ही होंगे।

पिछले साल राकांपा विधायक भरत भालके की मौत के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरुरत पड़ी। उपचुनाव 17 अप्रैल को होने वाला है।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जैसा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, राज्य सरकार ने सख्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। मुझे पता है कि लोगों को कर्फ्यू पसंद नहीं है, लेकिन हमें वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे।"

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा कराए जाने वाले चुनावों को टाला जा सकता है। लेकिन पंढरपुर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग ने पहले ही कर दी थी। इसलिए यह तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pandharpur by-election will be as per schedule: Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे