महामारी, बाढ़, महाराष्ट्र सरकार की उदासीनता की वजह से काली दिवाली मनेगी : भाजपा

By भाषा | Updated: October 23, 2021 18:05 IST2021-10-23T18:05:54+5:302021-10-23T18:05:54+5:30

Pandemic, floods, apathy of Maharashtra government will result in Kali Diwali: BJP | महामारी, बाढ़, महाराष्ट्र सरकार की उदासीनता की वजह से काली दिवाली मनेगी : भाजपा

महामारी, बाढ़, महाराष्ट्र सरकार की उदासीनता की वजह से काली दिवाली मनेगी : भाजपा

ठाणे, 23 अक्टूबर भाजपा की ठाणे इकाई ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रभाव और राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण किसानों और महाराष्ट्र के नागरिकों के लिए आगामी दिवाली ‘‘काली’’ होगी।

ठाणे भाजपा के प्रमुख और विधान पार्षद निरंजन दावखरे और विधायक संजय केलकर तथा किसन काठोरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार रोशनी के पर्व से पहले लोगों को राहत देने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि इसलिए मुख्यमंत्री को अपने सरकारी आवास वर्षा और मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर मातोश्री में ‘काली दिवाली’ मनानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाढ़, भूस्खलन और चक्रवात आदि के कारण हुए नुकसान के बाद राहत के तौर पर एक भी पैसा नहीं दिया गया और राज्य सरकार फसलों एवं क्षतिग्रस्त संपत्तियों का केवल पंचनामा कर रही है, लेकिन इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाए कि एमवीए सरकार ने कहा है कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण 55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को क्षति पहुंची, जबकि यह आंकड़ा 100 लाख हेक्टेयर से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pandemic, floods, apathy of Maharashtra government will result in Kali Diwali: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे