पनामा पेपर मामलाः शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने सोनिया-राहुल पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 30, 2018 01:16 PM2018-10-30T13:16:16+5:302018-10-30T16:24:07+5:30

राहुल गांधी ने दावा किया था कि एक मुख्यमंत्री ‘मामाजी’ के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया था लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Panama Paper Case: Shivraj Singh Chauhan's son filed defamation case against Sonia and Rahul | पनामा पेपर मामलाः शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने सोनिया-राहुल पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

राहुल गांधी की फाइल फोटो

पनामा पेपर को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्त‌िकेय सिंह चौहान ने मंगलवार (30 अक्टूबर) को एक मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि ‘‘कुछ धनी लोगों के काले धन को सफेद करने के लिए’’ 2016 में नोटबंदी की गई थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वह ‘‘जादूगर’’ थे जिन्होंने यह काम किया।

इसी मामले पर मंगलवार को एमपी सीएम चौहान ने कहा, अगर कोई छोटा नेता इस तरह का आरोप लगाता तो बात और थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का इस तरह का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें मामले में माफी मांगनी चाहिए। भोपाल की अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। कार्तिकेय के आवेदन पर 3 नवंबर को गवाही के का वक्त तय किया है।

लेकिन इसके बाद उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने एक मामला दर्ज कराया है। यह मामला मानहानि का है। मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में राज्य में ‘‘घोर भ्रष्टाचार’’ हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक मुख्यमंत्री ‘मामाजी’ के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया था लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हालांकि राहुल ने मुख्यमंत्री का नाम उजागर नहीं किया लेकिन संभवत: वह चौहान का जिक्र कर रहे थे क्योंकि वह ‘मामाजी’ के नाम से लोकप्रिय हैं। राहुल ने कहा, ‘‘उधर चौकीदार, इधर मामाजी। मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है।’’ 



 


राहुल ने कहा, ‘‘नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम निकलता है...पाकिस्तान जैसे देश में उनको जेल में डाल देते हैं। मगर यहां के मुख्यमंत्री का बेटा, उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नहीं होती।’’


भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताया। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘राहुल संभवत: उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने और ‘प्रसाद’ ग्रहण करने के बाद उससे प्रभावित हो गए हैं और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।’’ 

राज्य भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने आरोपों पर हंसते हुए कहा, ‘‘मैंने सोशल मीडिया में सुना है कि भाषण देते समय उनका दिमाग काम नहीं करता है। झाबुआ में भाषण साबित करता है कि मानसिक रूप से वह अपरिपक्व हैं और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।’’ 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Panama Paper Case: Shivraj Singh Chauhan's son filed defamation case against Sonia and Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे