Pali waterfall in Goa: पाली जलप्रपात में भारी बारिश, फंसे सभी 80 लोगों को बचाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2024 20:38 IST2024-07-07T20:37:45+5:302024-07-07T20:38:49+5:30
Pali waterfall in Goa: भारी बारिश के बीच दोपहर जलप्रपात में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से वहां मौजूद लोग फंस गए।

file photo
Pali waterfall in Goa: गोवा के सत्तारी तालुका में पाली जलप्रपात में रविवार को भारी बारिश के कारण अचानक जलस्तर बढ़ जाने के बाद फंसे सभी 80 लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवाकर्मियों की मदद से फंसे हुए लोगों को बचाया गया। अधिकारी ने बताया कि जलप्रपात तक पहुंचने के लिए एक नदी पार करनी पड़ती है। रविवार होने के कारण सुबह जलप्रपात पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। भारी बारिश के बीच दोपहर जलप्रपात में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से वहां मौजूद लोग फंस गए।
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने शाम में बताया, ‘‘पाली जलप्रपात से सभी 80 लोगों को बचा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बचाव अभियान गोवा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर चलाया गया।’’ अधिकारियों के अनुसार, फंसे लोगों द्वारा वालपोई थाने को सूचित करने और मदद मांगने के बाद बचाव अभियान शुरू हुआ।
एक अन्य घटनाक्रम में, राज्य शिक्षा विभाग ने लगातार बारिश के मद्देनजर सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार तक राज्य के लिए ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया है।
राज्य शिक्षा निदेशक शैलेश झिंगाडे द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘‘लगातार बारिश और आईएमडी, गोवा केंद्र द्वारा भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के अनुमान के मद्देनजर जारी किए गए अलर्ट तथा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राज्य के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।’’ परिपत्र में कहा गया है, ‘‘यह भी स्पष्ट किया जाता है कि अवकाश छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी है। हालांकि, प्रशिक्षण के लिए नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होना होगा।’’