पालघर कांड: अदालत 90 आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर 16 जनवरी को निर्णय लेगी

By भाषा | Updated: January 6, 2021 19:36 IST2021-01-06T19:36:59+5:302021-01-06T19:36:59+5:30

Palghar scandal: Court to decide on bail pleas of 90 accused on January 16 | पालघर कांड: अदालत 90 आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर 16 जनवरी को निर्णय लेगी

पालघर कांड: अदालत 90 आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर 16 जनवरी को निर्णय लेगी

ठाणे, छह जनवरी महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा दो साधुओं और उनके चालक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में ठाणे की विशेष अदालत 90 आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर 16 जनवरी को निर्णय लेगी।

जिला न्यायाधीश एस बी बाहाल्कर ने बुधवार को सुनवाई के दौरान करीब दर्जन भर जमानत याचिकाओं को लेकर विशेष लोक अभियोजक सतीश मानशिंदे और आरोपियों की ओर से पेश वचाव पक्ष के वकीलों अमृत अधिकारी और अतुल पाटिल की दलीलें सुनीं।

मानशिंदे ने अदालत से कहा कि आवेदक वारदात स्थल पर मौजूद थे लेकिन उनकी अपराध में सक्रिय भूमिका नहीं थी।

बचाव पक्ष के वकील अमृत अधिकारी ने कहा कि जेल में बंद कुल 165 आरोपियों में से 90 ने जमानत का अनुरोध किया है और अदालत उनकी याचिकाओं पर 16 जनवरी को निर्णय लेगी।

बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत से कहा कि आवेदकों की अपराध में कोई भूमिका नहीं थी और पुलिस ने केवल संदेह और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया था।

आरोपियों ने एक ही घटना को लेकर दर्ज तीन प्राथमिकियों की वैधता को चुनौती दी है।

उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल 2020 को पालघर के गढ़चिंचले में भीड़ ने साधु चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी और सुशीलगिरी महाराज और उनके चालक नीलेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palghar scandal: Court to decide on bail pleas of 90 accused on January 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे