पालघर लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र सरकार को नोटिस, किसी और एजेंसी को जांच सौंपने को लेकर मांगा जवाब

By भाषा | Published: June 11, 2020 12:59 PM2020-06-11T12:59:26+5:302020-06-11T13:03:16+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में महाराष्ट्र सरकार से घटना की जांच सीबीआई या एनआईए से जांच करने की मांग पर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी।

palghar lynching case Supreme Court asks Maharashtra Govt directions for probiñg matter | पालघर लिंचिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र सरकार को नोटिस, किसी और एजेंसी को जांच सौंपने को लेकर मांगा जवाब

पालघर केस में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को भेजा नोटिस (फाइल फोटो)

Highlightsपालघर केस में महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिसदूसरी एजेंसियों से जांच पर मांगा जवाब, याचिका में राज्य पुलिस द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम करने का लगा है आरोप

उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में हिंसक भीड़ द्वारा दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की कथित रूप से पीट पीट कर हत्या के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो और एनआईए से कराने के लिये दायर याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से जवाब मांगा।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से दो याचिकाओं पर सुनवाई के बाद महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया। पहली याचिका ‘पंच दशबन जूना अखाड़ा’ के साधुओं और मृतक साधुओं के परिजनों ने दायर की है।


याचिका में आरोप लगाया गया है कि पालघर जिले में 18 अप्रैल को हुई इस घटना की जांच राज्य पुलिस दुर्भावनापूर्ण तरीके से कर रही है। दूसरी याचिका इस घटना की राष्ट्रीय जांच एजेन्सी से जांच कराने के लिये घनश्याम उपाध्याय ने दायर की है। भीड़ द्वारा कथित रूप से दो साधुओं सहित तीन व्यक्तियों की पीट पीट कर हत्या के मामले में पालघर जिले के कासा थानांतर्गत 18 अप्रैल को प्राथिमकी दर्ज की गयी थी। 

बता दें कि पालघर की घटना इसी साल 16 अप्रैल की रात को हुई जब तीन लोग- दो संत और उनके चालक, एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई से एक कार से गुजरात के सूरत की ओर जा रहे थे। उनकी गाड़ी को पालघर जिले के एक गांव के पास रोक दिया गया जहां बच्चा चोर होने के शक में तीनों को कार से खींचकर बाहर निकाला गया और भीड़ ने तीनों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Web Title: palghar lynching case Supreme Court asks Maharashtra Govt directions for probiñg matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे