विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सैनिक ढेर,आतंकियों की घुसपैठियों की करता था मदद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 21, 2019 08:00 AM2019-08-21T08:00:31+5:302019-08-21T08:26:52+5:30

पाकिस्तान ने 27 फरवरी को जब अभिनंदन के पकड़े जाने की तस्वीरों को जारी किया था, उसमें दाढ़ी वाले सैनिक खान को उनके पीछे खड़ा देखा जा सकता है.

Pakistani soldier who captured Wing Commander Abhinandan was shoot dead, he was trying to infiltrate in Poonch district | विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी सैनिक ढेर,आतंकियों की घुसपैठियों की करता था मदद

अहमद खान नौशेरा, सुंदरबनी और पल्लन वाला सेक्टरों में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की घुसपैठ करवाता था

Highlightsफरवरी में पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी.अभिनंदन का विमान मिग 21 से क्रैश होकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जा गिरा.

भारतीय सुरक्षा बलों ने वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लेकर प्रताडि़त करने वाले पाकिस्तानी सेना के कमांडो अहमद खान को मार गिराया है. दरअसल, 17 अगस्त को पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णाघाटी में गोलीबारी कर आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में थी, इसी दौरान भारतीय सेना ने पाक सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप में शामिल सूबेदार खान ने खान को ढेर कर दिया.

फरवरी में पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. उसके अगले दिन पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, जिन्हें खदेड़ते हुए अभिनंदन का विमान मिग 21 से क्रैश होकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जा गिरा. इसी दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

पाकिस्तान ने 27 फरवरी को जब अभिनंदन के पकड़े जाने की तस्वीरों को जारी किया था, उसमें दाढ़ी वाले सैनिक खान को उनके पीछे खड़ा देखा जा सकता है. बताया जाता है कि अहमद खान नौशेरा, सुंदरबनी और पल्लन वाला सेक्टरों में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की घुसपैठ करवाता था ताकि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखा जा सके.

Web Title: Pakistani soldier who captured Wing Commander Abhinandan was shoot dead, he was trying to infiltrate in Poonch district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे