अमृतसर, तीन अक्टूबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी तस्कर को पकड़ा और उसके पास से छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक भूपिंद्र सिंह ने कहा कि बीएसएफ के गश्ती दल के जवानों ने शनिवार सुबह राजाताल गांव में भारत-पाक सीमा पर कांटेदार बाड़ के पार कुछ संदिग्ध गतिविधियों देखीं।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया और उसके पास से छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई।
पाकिस्तानी नागरिक की पहचान पाकिस्तान के लाहौर निवासी काशी अली के तौर पर हुई है। सिंह ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।