बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( BSF) ने एक 35 से 40-वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को गुजरात के कच्छ में पकड़ा है। गुरुवार (2 मई) को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर पोस्ट 1123 पर गश्ती दल ने 35 से 40-वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( BSF) के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक के पास से फिलहाल अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स फिलहाल संदिग्ध पाकिस्तानी से पूछताछ कर रही है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इसके बारे में अभी तक इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 35 से 40-वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक की तस्वीर या उससे जुड़ी और कोई भी जानकारी मीडियो को नहीं दी है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से जुड़े सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना ने तैनाती बढ़ा दी है।
पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। ये हमला 14 फरवरी 2019 को किया गया था। इस आतंकवादी हमले में कई जवान घायल भी हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है।