पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी के निकट गोलाबारी की

By भाषा | Updated: December 21, 2020 22:05 IST2020-12-21T22:05:24+5:302020-12-21T22:05:24+5:30

Pakistani army opened fire near LoC in Poonch | पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी के निकट गोलाबारी की

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी के निकट गोलाबारी की

जम्मू, 21 दिसम्बर पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्रों में सोमवार को भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आज शाम लगभग सात बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में एलओसी के पास बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।’’

गौरतलब है कि एक गत एक दिसम्बर को भी पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर राजौरी सेक्टर में गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और इस घटना में बीएसएफ का एक उप निरीक्षक शहीद हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani army opened fire near LoC in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे