जम्मू-कश्मीर, 13 जून: भारत के कार्यकारी उप उच्चायुक्त ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह हमेशा ही युद्धविराम का उल्लंघन करता है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मल नाथ चौबे, एडीजी, बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर ने बताया कि युद्धविराम हमेशा एक द्विपक्षीय निर्णय होता है, हमने हमेशा युद्धविराम की पवित्रता को बनाए रखा है लेकिन पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन बार-बार किया है।
बता दें कि पाकिस्तान ने आज एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया था। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए और तीन घायल हो गए थे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें