पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को किया रद्द, बनाया सुरक्षा का बहाना, लाहौर-कराची में हाई अलर्ट

By स्वाति सिंह | Updated: February 28, 2019 10:53 IST2019-02-28T10:36:51+5:302019-02-28T10:53:25+5:30

भारतीय रेलवे ने समझौता एक्सप्रेस को लेकर यह साफ़ किया था कि यह ट्रेन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से भारत के अटारी तक चलेगी।

Pakistan stops execution Samjhauta Express, alert in Lahore-Karachi | पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को किया रद्द, बनाया सुरक्षा का बहाना, लाहौर-कराची में हाई अलर्ट

पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को किया रद्द, बनाया सुरक्षा का बहाना, लाहौर-कराची में हाई अलर्ट

पाकिस्तान के लाहौर से गुरुवार को भारत के अटारी तक आने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को पाकिस्तान ने रद्द कर दिया है। इससे पहले बुधवार को समझौता एक्सप्रेस 27 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से अटारी के लिए रवाना हुई थी। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो के मुताबिक पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस के परिचालन को सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर रोका है। 

यह सेवा इस संबंध में अगला नोटिस जारी किए जाने तक निलंबित रहेगी। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

यह ट्रेन लाहौर से सोमवार और बृहस्पतिवार को रवाना होती है।

‘डॉनन्यूज टीवी’ ने रेल प्राधिकारियों के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा को अगला नोटिस जारी होने तक रोक दिया गया है।

सप्ताह में दो बार चलने वाली इस ट्रेन के जरिए लाहौर से 16 यात्रियों को रवाना होना था। कराची से इस ट्रेन का सफर शुरू हुआ लेकिन यह लाहौर रेलवे स्टेशन पर अटक गई ।

समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3 टियर कोच है। इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई 1976 को की गई थी।

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

इस हमले के बाद भारत ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था। इस अभियान में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए थे। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Pakistan stops execution Samjhauta Express, alert in Lahore-Karachi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे