पाकिस्तान ने 'कश्मीर दिवस' मनाया, इमरान खान ने घाटी में पाबंदियों के लिए भारत को कोसा

By भाषा | Updated: October 19, 2019 06:08 IST2019-10-19T06:08:56+5:302019-10-19T06:08:56+5:30

भारत द्वारा पांच अगस्त को लिए गए फैसले के बाद पाकिस्तान ने नयी दिल्ली के साथ राजनयिक रिश्तों को कमतर करते हुए भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था।

Pakistan observes Kashmir Day, PM Imran Khan criticises India for restrictions in the Valley | पाकिस्तान ने 'कश्मीर दिवस' मनाया, इमरान खान ने घाटी में पाबंदियों के लिए भारत को कोसा

File Photo

Highlightsपाकिस्तान ने कश्मीरियों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए शुक्रवार को ‘कश्मीर दिवस’ मनाया और प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने को लेकर भारत के खिलाफ एक और अभियान शुरू किया।जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने संबंधी भारत के निर्णय के खिलाफ पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने का असफल प्रयास किया था।

पाकिस्तान ने कश्मीरियों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए शुक्रवार को ‘कश्मीर दिवस’ मनाया और प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने को लेकर भारत के खिलाफ एक और अभियान शुरू किया। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने संबंधी भारत के निर्णय के खिलाफ पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने का असफल प्रयास किया था।

भारत द्वारा पांच अगस्त को लिए गए फैसले के बाद पाकिस्तान ने नयी दिल्ली के साथ राजनयिक रिश्तों को कमतर करते हुए भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था। पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को खारिज करते हुए भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से बताया था कि कश्मीर पर उसका कदम एक आंतरिक मामला है।

भारत का कहना है कि कश्मीर पाकिस्तान के साथ एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका की जरूरत नहीं है। खान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ट्विटर पर निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ मोदी एक शेर की सवारी कर रहे हैं।

आतंकवाद से लड़ने के लिए आपको 900,000 सैनिकों की आवश्यकता नहीं है, आपको 80 लाख कश्मीरी लोगों को आतंकित करने के लिए उनकी आवश्यकता है।’’ खान ने एक बार फिर दावा किया कि जिस समय कश्मीर से प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे, वहां ‘‘खूनखराबा’’ होगा।

भारत का कहना है कि कश्मीर में लगाये गये ज्यादातर प्रतिबंधों का उद्देश्य आतंकवादियों को शांति भंग करने से रोकना है। इस बीच रेडियो पाकिस्तान की खबर में कहा गया है कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए देशभर में ‘कश्मीर दिवस’ मनाया गया। 

Web Title: Pakistan observes Kashmir Day, PM Imran Khan criticises India for restrictions in the Valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे