करतापुर गलियारे पर भारत के साथ दूसरी बैठक के लिए 14 जुलाई का प्रस्ताव रखा पाक ने

By भाषा | Published: July 2, 2019 08:58 PM2019-07-02T20:58:41+5:302019-07-02T20:58:41+5:30

सिख धर्म की नींव रखने वाले गुरु नानक देव ने 1522 ईंसवी में करतारपुर साहिब की स्थापना की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने आज (मंगलवार) भारत को जानकारी दी कि करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने और संबंधित तकनीकी मुद्दों के मसौदा समझौते पर चर्चा के लिए दूसरी बैठक वाघा पर 14 जुलाई 2019 को होगी।’’

Pakistan Ministry of Foreign Affairs: Pakistan, today, conveyed to India that the second meeting to discuss Kartarpur Corridor held on 14th July 2019 at Wagah. | करतापुर गलियारे पर भारत के साथ दूसरी बैठक के लिए 14 जुलाई का प्रस्ताव रखा पाक ने

मंत्रालय ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘भारतीय पक्ष से अपने प्रतिनिधिमंडल के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया गया है।’’

Highlightsविदेश मंत्रालय ने कहा था कि बैठक ‘‘लाभदायक’’ रही और चर्चा‘‘सौहार्दपूर्ण माहौल’’ में हुई।भारत ने करतारपुर गलियारे पर पाकिस्तान द्वारा नियुक्त एक समिति में कई खालिस्तानी अलगाववादियों की मौजूदगी पर अपनी चिंता जताई थी। 

पाकिस्तान ने मंगलवार को करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने तथा संबंधित तकनीकी मुद्दों के मसौदा समझौते पर चर्चा के लिए भारत के साथ दूसरी बैठक के लिए 14 जुलाई का प्रस्ताव रखा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले में मौजूद डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिख श्रद्धालुओं के वीजा मुक्त आवागमन में मदद करेगा क्योंकि श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल परमिट लेना होगा।

सिख धर्म की नींव रखने वाले गुरु नानक देव ने 1522 ईंसवी में करतारपुर साहिब की स्थापना की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने आज (मंगलवार) भारत को जानकारी दी कि करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने और संबंधित तकनीकी मुद्दों के मसौदा समझौते पर चर्चा के लिए दूसरी बैठक वाघा पर 14 जुलाई 2019 को होगी।’’

मंत्रालय ने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘भारतीय पक्ष से अपने प्रतिनिधिमंडल के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले की शीघ्र प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यह सुनिश्चित हो कि गलियारे से नवंबर 2019 में गुरु नानक देवजी के 550वीं जयन्ती समारोह के लिए उचित समय पर आवागमन शुरू हो।

अटारी पर ऐतिहासिक गलियारे के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों की पहली बैठक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर द्वारा 14 फरवरी को पुलवामा में किये गये आतंकी हमले के बाद मार्च में द्विपक्षीय तनाव के साये में हुई थी।

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि बैठक ‘‘लाभदायक’’ रही और चर्चा‘‘सौहार्दपूर्ण माहौल’’ में हुई। भारत ने करतारपुर गलियारे पर पाकिस्तान द्वारा नियुक्त एक समिति में कई खालिस्तानी अलगाववादियों की मौजूदगी पर अपनी चिंता जताई थी। 

Web Title: Pakistan Ministry of Foreign Affairs: Pakistan, today, conveyed to India that the second meeting to discuss Kartarpur Corridor held on 14th July 2019 at Wagah.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे