PM मोदी के कश्मीर दौरे के पहले पाकिस्तान ने तोड़ी सीमा, 1 जवान घायल-12 जख्मी

By भाषा | Updated: May 18, 2018 17:48 IST2018-05-18T17:48:32+5:302018-05-18T17:48:32+5:30

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों के ‘ अकारण संघर्षविराम उल्लंघन ’ को लेकर आज भारत के उच्चायुक्त अजय बसारिया को तलब किया।

Pakistan has broken a border before PM Modi's Kashmir tour, 1 jawan injured, 12 wounded | PM मोदी के कश्मीर दौरे के पहले पाकिस्तान ने तोड़ी सीमा, 1 जवान घायल-12 जख्मी

PM मोदी के कश्मीर दौरे के पहले पाकिस्तान ने तोड़ी सीमा, 1 जवान घायल-12 जख्मी

नई दिल्ली, 18 मई :पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों के ‘ अकारण संघर्षविराम उल्लंघन ’ को लेकर आज भारत के उच्चायुक्त अजय बसारिया को तलब किया। पाकिस्तान ने पीएम मोदी के कश्मीर के दौरे के ठीक एक दिन पहले  संघर्षविराम उल्लंघन  किया है।

विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि विदेश सचिव ने भारतीय दूत को तलब किया और पुखलियान , चपराड़ , हरपाल , चरवाह और शकरगढ़ सेक्टरों में आज गोलीबारी की घटनाओं की ‘ निंदा ’ की। 

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को सूचित किया कि ‘ अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन में खानूर गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए। ’ विदेश कार्यालय ने दावा कि भारत की ओर से अब भी गोलीबारी जारी है। 

भारतीय अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के जम्मू के गांवों और सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजरों की भारी गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और 12 अन्य जख्मी हो गए। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल जम्मू - कश्मीर का दौरा करेंगे। इससे पहले आज लगातार तीसरे दिन जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी बलों की ओर से गोलीबारी की गयी।  बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर रात एक बजे से ही आर एस पुरा , बिशनाह और अरनिया सेक्टर में गोलाबारी कर रहे हैं। 

Web Title: Pakistan has broken a border before PM Modi's Kashmir tour, 1 jawan injured, 12 wounded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे