पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक, तीसरी बार हुई कार्रवाई, जानिए वजह

By आजाद खान | Published: March 30, 2023 08:57 AM2023-03-30T08:57:35+5:302023-03-30T09:41:56+5:30

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान का कोई ट्विटर अकाउंट भारत में बैन किया गया है। इससे पहले भी तीन बार पाकिस्तान सरकार का ट्विटर खाता भारत में ब्लॉक किया जा चुका है।

Pakistan govt Twitter account blocked in India handle is still active in other countries like America Canada | पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में हुआ ब्लॉक, तीसरी बार हुई कार्रवाई, जानिए वजह

फोटो सोर्स: Twitter

Highlightsपाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल के भारत में एक्सेस पर रोक लग गई है। ट्विटर द्वारा वैध कानूनी मांग का हवाला देते हुए इस रोक को लगाई गई है। वहीं एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अन्य देश जैसे अमेरिका और कनाडा से अभी भी इस अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है।

नई दिल्ली:पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इस पर ट्विटर ने कहा है कि कानूनी मांग पर पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को रोका गया है। ऐसे में भारत से अगर कोई पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडर पर जाता है तो उसे यह संदेश दियाई देता है कि "भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर एकाउंट भारत में एक कानूनी मांग के जवाब में रोक दिया गया है।"

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। इंडिया टुडे के अनुसार, इससे पहले पिछले साल दो बार ऐसी ही घटनाएं घट चुकी है और यह तीसरी बार है। हालांकि इस मुद्दे को लेकर ट्विटर, भारत और पाकिस्तान किसी की ओर से अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है। 

क्या है पूरा मामला

इस मुद्दे पर ट्विटर का गाइडलाइन यह कहता है कि जब भी उसे किसी वैध कानूनी जैसे अदालत के आदेश या सरकार की मांग का हलावा दिया जाता है और उसे किसी अकाउंट पर रोक लगाने को कहा जाता है तो वह ऐसा करता है और उस अकाउंट को ब्लॉक कर देता है। 

ऐसे में इस मामले में रॉयटर्स की भी एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया गया है कि दूसरे देश जैसे अमेरिका और कनाडा से पाकिस्तान सरकार के इस ट्विटर हैंडल को एक्सेस किया जा सकता है और ये अकाउंट उन देशों में चालू है। हालांकि इस मामले को लेकर ट्विटर के साथ भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सूचना तकनीकी मंत्रियों से भी संपर्क किया गया है लेकिन अभी तक किसी का जवाब सामने नहीं आया है। 

पिछले छह महीने में दो घटी है घटना

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की अनुसार, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी है जहां भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल के एक्सेस पर रोक लगा दी गई है। यह घटना पिछले छह महीने में दूसरी बार हुई है जब इस अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया गया है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में ऐसे ही घटना घटी थी और अब फिर से इस महीने में पाकिस्तानी अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। यही नहीं पिछले साल जुलाई में भी पाकिस्तानी अकाउंट के एक्सेस को भारत में रोक में लगा दी गई थी। लेकिन जुलाई में लगाई गई रोक को बाद में हटा दी गई थी। 
 

Web Title: Pakistan govt Twitter account blocked in India handle is still active in other countries like America Canada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे