करतारपुर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया विशेष 'पर्यटन पुलिस बल', पाकिस्तान ने दी जानकारी 

By भाषा | Updated: November 7, 2019 20:36 IST2019-11-07T20:36:28+5:302019-11-07T20:36:28+5:30

करतारपुर साहिबः पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा,‘‘सिख श्रद्धालुओं की देखभाल और उनकी सुरक्षा के लिए 100 पर्यटन पुलिस बल के एक दस्ते को तैनात किया गया है।’’ 

Pakistan deploys special 'Tourism Police Force' for security of Kartarpur pilgrims | करतारपुर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया विशेष 'पर्यटन पुलिस बल', पाकिस्तान ने दी जानकारी 

File Photo

Highlightsपाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को विशेष ‘पर्यटन पुलिस बल’ तैनात किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद भारतीय श्रद्धालु प्रतिदिन के आधार पर यहां आएंगे।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को विशेष ‘पर्यटन पुलिस बल’ तैनात किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद भारतीय श्रद्धालु प्रतिदिन के आधार पर यहां आएंगे।

गलियारे की सुरक्षा का जिम्मा पाकिस्तानी रेजरों पर है और पंजाब पुलिस उनके साथ समन्वय करेगी। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा,‘‘सिख श्रद्धालुओं की देखभाल और उनकी सुरक्षा के लिए 100 पर्यटन पुलिस बल के एक दस्ते को तैनात किया गया है।’’ 

उन्होंने कहा कि और पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और वे भी इस पहले दस्ते में शामिल होंगे। इसी प्रकार से पाकिस्तानी रेंजरों ने सुरक्षा कारणों से गलियारे में तैनात किए गए अपने कर्मियों की संख्या को बढ़ा दिया है। 

एक अधिकारी ने बताया,‘‘पूरी तरह सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेंजरों ने शनिवार को इसके उद्घाटन से पहले और कर्मियों को तैनात किया है।’’ उन्होंने बताया कि आने वाले सिख श्रद्धालु केवल गुरुद्वारा दरबार साहिब तक ही जाएंगे और रेंजर एवं पुलिस गलियारे तथा गुरुद्वारे के भीतर और आस पास के क्षेत्र में पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर भी कह चुके हैं कि दरबार साहिब आने वाले किसी भी भारतीय श्रद्धालु को निर्धारित क्षेत्र के अलावा ‘एक इंच’ भी बढ़ने नहीं दिया जाएगा। 

इस बीच पाकिस्तान सरकार के विभिन्न विभागों ने शनिवार दोपहर गलियारे के शुरू होने से पहले व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए यहां बृहस्पतिवार को बैठकें की। 

देश में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों की देखभाल करने वाले शरणार्थी संपत्ति न्यास बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा,‘‘गलियारे के शुरू होने के अवसर पर आने वाले सिख श्रद्धालुओं तथा अन्य अतिथियों के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हमने सुनिश्चित किया है कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो और वे इसे यादगार यात्रा के तौर पर याद रखेंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘गुरुवार को वीजा पर करतारपुर साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।’’ इनमें दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध समिति के प्रधान सरदार सरोजीत सिंह भी शामिल थे।

Web Title: Pakistan deploys special 'Tourism Police Force' for security of Kartarpur pilgrims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे