भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 विमानों ने आतंकी ठिकानों पर गिराए 1000 किलो बम

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2019 08:33 AM2019-02-26T08:33:56+5:302019-02-26T09:52:50+5:30

पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया 'भारतीय वायु सेना ने LoC का उल्लंघन किया। पाकिस्तान वायु सेना ने कार्रवाई की।इसके बाद भारतीय वायुसेना वापस चले गए।' 

Pakistan claims "Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircraft gone back." | भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 विमानों ने आतंकी ठिकानों पर गिराए 1000 किलो बम

Balakot - IAF (Indian Air Force) operation in PoK LIVE updates | बालाकोट - भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Highlightsभारतीय वायुसेना की 12 मिराज विमानों ने LOC पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी संगठनों को किया नष्ट।पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में एलओसी का उल्लंघन किया है।इस ऑपरेशन में बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है।

पुलवामा हमले के बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना की ओर से 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई तड़के करीब 3: 30 बजे की गई। पाकिस्तान की सेना की ओर से भी यह पुष्टि की गई है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार किया था। इस कार्रवाई के बाद वायुसेना का अलर्ट पर रखा गया है। समाचार एएनआई के मुताबिक सेना ने इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों के लॉन्च पैड को तबाह किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है।

पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है।

सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, 'भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।'


उन्होंने लिखा है, 'भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए।'





गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे।

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि उनके देश की सशस्त्र सेना 'भारत की तरफ से किसी भी आक्रमण या दुस्साहस' का करारा जवाब देने के लिए 'पूरी तरह तैयार' है।

English summary :
Indian Air Force (IAF) Operation in PoK LIVE Updates: Indian Air Force destroyed a major terrorist camp today early morning at 3:30 AM in Balakot, disclosed by IAF sources.


Web Title: Pakistan claims "Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircraft gone back."

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे