पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन, दहशत में स्‍कूल बंद

By सुरेश डुग्गर | Updated: December 24, 2018 18:16 IST2018-12-24T18:16:09+5:302018-12-24T18:16:09+5:30

पाक सेना ने पूंछ जिले के करमारा इलाके में भारतीय चौकियों और रेजिडेंशियल इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Pakistan again violates cesfire, closes school in panic | पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन, दहशत में स्‍कूल बंद

पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन, दहशत में स्‍कूल बंद

राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। यह चौथा दिन है जब पाक ने जम्मू-कश्मीर में सीमा पर बनी पोस्ट पर गोलीबारी की है। भारी गोलीबारी होने के चलते डीसी राजोरी ने सीमा से सटे पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को अगले निर्देश तक बंद कर दिया है। सेना पाकिस्तान को लगातार सीमा पर मुहतोड़ जवाब दे रही है।

रविवार को तीसरे दिन भी पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक सेना ने पूंछ जिले के करमारा इलाके में भारतीय चौकियों और रेजिडेंशियल इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।  

 उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सेना की तरफ से शनिवार को सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने टिप्पर और रवाटा पोस्ट से सेना की चांदनी पोस्ट पर छोटे हथियारों से फायरिंग की। सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने सुबह करीब 11 बजे भारतीय सेना की पोस्ट पर फायरिंग शुरू कर दी, जो लगभग डेढ़ घंटे तक जारी रही।

Web Title: Pakistan again violates cesfire, closes school in panic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे